Vi (Vodafone Idea) अपने प्रीपेड ग्राहकों को कई बेहतरीन प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है. Vi के कुछ प्लान्स जियो और एयरटेल को भारी टक्कर भी देते हैं. कंपनी कई प्लान्स में डबल डेटा भी ऑफर करती है. आजकल ज्यादातर ग्राहक 84 दिन वैलिडिटी वाला प्लान पसंद करते हैं. ऐसे में यहां हम Vi के 84 दिन वैलिडिटी के साथ आने वाले एक ऐसे प्लान के बारे में बात करेंगे जो जियो और एयरटेल को भारी टक्कर देता है.
Vi के पास 84 दिन वैलिडिटी वाले कई प्लान्स हैं. हालांकि, हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वो प्लान 801 रुपये वाला है. टेलीकॉम कंपनी का ये प्लान इंडस्ट्री का काफी यूनिक प्लान है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से.
Vi के 801 रुपये वाले प्लान को कुछ महीनों पहले पेश किया गया था. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा दिया जाता है. साथ ही 48GB का एडिशन बोनस डेटा भी दिया जाता है. ऐसे में ग्राहकों को इसमें टोटल 300GB डेटा मिलता है.
भारत में मौजूदा वक्त में कोई दूसरी टेलीकॉम कंपनी हाई-क्वालिटी 4G नेटवर्क के साथ 84 दिन की वैलिडिटी के लिए 300GB डेटा ग्राहकों को नहीं देती. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं.
साथ ही आपको बता दें इस प्लान में ग्राहकों को एक साल के लिए 399 रुपये की वैल्यू वाला Disney+ Hotstar VIP फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इन सबके बिंज ऑल नाइट (रात 12 से सुबह 6 तक डेटा फ्री), वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV का एक्सेस भी ग्राहकों को इस प्लान में दिया जाता है
दूसरी तरफ जियो की बात करें तो कंपनी 999 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करती है. इसमें रोज 3GB डेटा दिया जाता है. जियो के प्लान में बिंज ऑल नाइट, Disney+ Hotstar VIP और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे फायदे भी नहीं दिए जाते. साथ ही टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ऐसा कोई प्लान ऑफर भी नहीं करता. ऐसे में Vi का प्लान ना ही सिर्फ जियो से सस्ता है बल्कि ये कई बेनिफिट्स के साथ भी आता है.