Advertisement

टेक न्यूज़

Vi ने शुरू की नई मूवी रेंटल सर्विस, 48 घंटे के लिए रेंट पर ले पाएंगे अपनी फेवरेट फिल्म

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • 1/6

Vi (Vodafone Idea) ने हंगामा डिजिटल मीडिया इंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी की घोषणा की है. कंपनी ने इस साझेदारी के तहत  Vi मूवीज एंड TV ऐप पर अपनी प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड (PVoD) सर्विस को लॉन्च किया है. इस नई सर्विस के साथ Vi सब्सक्राइबर्स 48 घंटे के लिए एक मूवी को रेंट पर ले पाएंगे.

 

  • 2/6

Vi Movies and TV ऐप लार्ज स्क्रीन पर मूवी कास्ट करने का ऑप्शन के साथ आता है. यानी स्मार्टफोन पर पैसे देकर मूवीज देखने के साथ ही ग्राहक इन्हें अपने TV पर भी देख पाएंगे.

  • 3/6

Vi नेटवर्क के टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स को 380 से ज्यादा मूवी टाइटल्स का ऐक्सेस मिलेगा. इसमें ग्राहकों को Tenet (2020) समेत कई पॉपुलर मूवीज मिलेंगी.

Advertisement
  • 4/6

Vi और हंगामा द्वारा ऑफर की जा रही इस PVoD सर्विस में कई बेहतरीन इंग्लिश मूवीज के अलावा ग्राहकों को हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी लैंग्नेव की भी मूवीज का ऐक्सेस मिलेगा.

  • 5/6

साल 2020 की Tenet जैसी कई पॉपुलर फिल्मो के लिए ग्राहकों को 48 घंटे के लिए 120 रुपये देना होगा. हालांकि, बाकी फिल्में 60 रुपये में उपलब्ध होंगी. Tenet के साथ-साथ कुछ और मूवीज जो इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को मिलेंगी उनमें  Aquaman, Birds of Prey, Joker और Scoob के नाम भी शामिल हैं.

  • 6/6

नई  PVoD सर्विस Vi मूवीज एंड TV ऐप पर मौजूद दूसरे एंटरटेनमेंट ऑफरिंग के साथ उपलब्ध होगी. हालांकि, मौजूदा कंटेंट्स Vi के अलग-अलग प्लान्स के हिसाब से ग्राहकों को मुफ्त मिलेंगे.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement