चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने कोरोना कहर के बीच लोगों की मदद करते हुए अपने स्मार्टफोन्स के लिए 30 दिन का सर्विस एक्सटेंशन देने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. आपको बता दें भारत के ज्यादातर राज्यों में कोरोना के चलते लॉकडाउन या आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है.
वीवो इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए प्रोडक्ट्स पर 30 दिनों के लिए सर्विस एक्सटेंशन की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि अगर प्रोडक्ट का वॉरंटी पीरियड, रिप्लेसमेंट पीरियड या और किसी ऑफर का एक्यपायरी डेट आपके राज्य के लॉकडाउन पीरियड के अंदर आता है तो 30 दिन के लिए सर्विस एक्सटेंशन दिया जाएगा. इसकी गिनती सर्विस सेंटर्स के शुरू होते ही शुरू हो जाएगी.
कोरोना से भारत का हाल अभी भी बेहाल है. देश के ज्यादातर राज्य अभी भी लॉकडाउन में हैं और लॉकडाउन की अवधि को हालात के मद्देनजर बढ़ाया भी जा रहा है. बुधवार को भारत में, 3,62, 406 नए केस मिले हैं. पिछले कुछ दिनों से ये आंकड़ा चार लाख के पार था. इस लिहाज से देश में नए संक्रमितों के मालमे में थोड़ी गिरावट जरूर आई है.
इसके अलावा आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी V सीरीज के नए फोन Vivo V21 को लॉन्च किया था. ये वीवो की ओर से देश में नया 5G फोन है. इसमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
ये स्मार्टफोन FunTouch OS 11 पर चलता है और इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है.
वीवो के इस नए फोन की खास बात ये भी है कि इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 44MP का कैमरा दिया गया है. इस कैमरे में OIS, डुअल LED फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.