Vivo Y20 स्मार्टफोन की एक खेप में आग लग गई. बताया जा रहा है कि Vivo Y20 की एक खेप को हॉन्ग कॉन्ग एयरलाइन्स से बैंकॉक भेजा जा रहा था. प्लेन में लोड होने से पहले ही इसमें आग लग गई
The Standard की रिपोर्ट में कहा गया है कि हॉन्ग कॉन्ग एयरपोर्ट पर Vivo Y20 की पूरी खेप में ही आग लग गई. इससे इस स्मार्टफोन की वर्ल्ड वाइड शिपमेंट भी प्रभावित हो सकती है.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि आग क्यों लगी थी. स्मार्टफोन की बैटरी की वजह से आग लगी थी या फिर किसी एक्स्टर्नल फैक्टर की वजह से Vivo Y20 की पूरी खेप ही आग के हवाले हो गई. ये भी साफ नहीं है कि इस इसमें कितने स्मार्टफोन्स जल गए हैं.
Vivo Y20 के इस कॉन्साइमेंट में लगी आग की वजह से अब हॉन्ग कॉन्ग अथॉरिटी ने वीवो के स्मार्टफोन्स के एक्स्पोर्ट पर कुछ समय के लिए बैन लगा दिया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही अब इस पर फैसला लिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर भी इस घटना के वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं. ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों में वीवो के कॉन्साइन्मेंट में लगी आग देखी जा सकती है. इसके साथ ही यहां कुछ तस्वीरें भी हैं जिनमें वीवो स्मार्टफोन्स के जले हुए बॉक्स दिख रहे हैं.
Vivo ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि इसकी जांच की जा रही है. स्पेशल टीम बनाई गई है और लोकल अथॉरिटीज के साथ मिल कर ये पता किया जा रहा है आग लगने के कारण क्या थे. भारत में इससे इस फोन की शिपमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि वो शिपमेंट भारत के लिए नहीं था.