Advertisement

टेक न्यूज़

Vodafone-Idea अपने इस प्रीपेड प्लान के साथ दे रहा है एक्स्ट्रा डेटा, जानें पूरा ऑफर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • 1/6

Vodafone Idea या Vi अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स के साथ ऑफर दे रहा है. ये टेलीकॉम कंपनी अपने 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर भी ऑफर दे रही है. ऑफर में यूजर्स को 219 रुपये के रिचार्ज पर एडिशनल डेटा दिया जा रहा है. 

  • 2/6

कंपनी 219 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 2GB एडिशनल डेटा दे रही है. ये ऑफर सिर्फ Vi ऐप या myvi.in साइट से रिचार्ज करने पर भी दिया जा रहा है. इस प्लान के साथ Vi ऐसे 1GB डेली डेटा देता है. 

  • 3/6

219 रुपये के प्रीपेड प्लान के अलावा 249 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ भी कंपनी ऑफर दे रही है. इस पैक को रिचार्ज करने पर यूजर्स को 20 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जाता है. इस कूपन का यूज अगले रिचार्ज पर किया जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/6

ये प्रीपेड प्लान डेली 1.5GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान में रोज 100SMS भी यूजर्स को दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा इस प्लान के साथ Binge All Night ऑफर भी मिलता है. इससे यूजर्स रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकते हैं. 

  • 5/6

ये प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ भी आता है. इसमें यूजर्स हफ्ते भर के बचे डेटा को वीकेंड पर यूज कर सकते हैं. इस प्लान के साथ Vi movies and TV का भी एक्सेस मिलता है. इस पर मूवी, लाइव टीवी, न्यूज देखा जा सकता है. 

  • 6/6

Vodafone Idea से पहले Jio ने अपने कुछ प्लान्स पर कैशबैक ऑफर का ऐलान किया था. इससे प्रीपेड कस्टमर्स को 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये के रिचार्ज पर कैशबैक दिया जाता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement