Advertisement

टेक न्यूज़

Sulli Deals 2.0: जानिए क्या है GitHub जिस पर लॉन्च किया गया महिलाओं का अपमान करने वाला Bulli Bai ऐप

सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • 1/8

महिलाओं की ऑनलाइन बोली लगाने वाले ऐप Sulli Deals के बाद Bulli Bai को लेकर देश सकते में है. ट्विटर पर लोगों के विरोध के बाद इस पर एक्शन शुरू हुआ. Bulli Bai बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

  • 2/8

Bulli Bai ऐप पर महिलाओं की इमेज फैलाई जाती थी और फिर उस पर बोली लगाने के लिए कहा जाता था. इसमें टारगेट पर मुस्लिम महिलाओं को रखा गया था. Sulli Deals और Bulli Bai दोनों ही ऐप्स को ओपन-सोर्स प्लटेफॉर्म GitHub पर तैयार किया गया था. 
 

  • 3/8

ऐसे में सवाल उठता है ये GitHub है क्या? Facebook, Twitter और Instagram की तरह GitHub एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिल्कुल भी नहीं है. ये सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और कोडिंग करने वालों के लिए बनाया गया प्लेटफॉर्म है. 

Advertisement
  • 4/8

इसपर डेवलपर्स अपने सॉफ्टवेयर के कोड्स को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते हैं. GitHub एक वेब प्लेटफॉर्म है जहां सॉफ्टवेयर डेवलपर्स सोर्स कोड को Git यूज करके अपलोड, स्टोर या मैनेज कर सकते हैं. Git सॉफ्टवेयर में बदलाव को वर्जन कंट्रोल से ट्रैक कर सकता है. 

  • 5/8

इससे प्रोग्रामर्स आसानी से कॉर्डिनेट कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म को Tom Preston-Werner, Chris Wanstrath, PJ Hyett और Scott Chacon ने अक्टूबर 2007 में लॉन्च किया था. इसे Microsoft ने 2018 में खरीद लिया था. 

  • 6/8

GitHub का यूज ओपन सोर्स प्रोजेक्ट को होस्ट करने के लिए किया जाता है. इससे दूसरे प्रोग्रामर्स, जो ओरिजिनल का प्रोजक्ट को हिस्सा नहीं है वो भी सॉफ्टवेयर को इम्प्रूव करने में मदद कर सकते हैं. Aarogya Setu ऐप पर जब यूजर्स के डेटा को कलेक्ट का आरोप लगा तब इसके सोर्स कोड को भी GitHub पर अपलोड किया गया था.

Advertisement
  • 7/8

GitHub को मुख्य रूप से डेवलपर्स, कोडर्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियर यूज करते हैं. हालांकि, कोई भी इसपर फ्री में अकाउंट ओपन कर सकता है. इस पर ईमेल-आईडी देकर अकाउंट बनाया जा सकता है. यूजर अपनी डिटेल्स को इस पर छिपा भी सकते हैं.

  • 8/8

कंपनी लो-इनफोर्समेंट के साथ यूजर के डिटेल्स को शेयर कर सकती है. Sulli Deals के बाद Bulli Bai ऐप को भी इसी पर तैयार किया गया था. 

Advertisement
Advertisement