WhatsApp ने 23 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को एक महीने में बंद कर दिया है. इन भारतीय WhatsApp अकाउंट को अक्टूबर के महीने में बंद किया गया है. कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच 23,24,000 वॉट्सऐप अकाउंट बंद किए गए.
इन WhatsApp अकाउंट्स को यूजर्स से शिकायतें मिलने के बाद बैन किया गया. 23 लाख अकाउंट्स में 8,11,000 अकाउंट्स को यूजर की शिकायत से पहले ही कंपनी ने बैन कर दिया था. ये अकाउंट्स प्लेटफॉर्म की पॉलिसी और रूल ना मानने की वजह बैन किए गए.
WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन अकाउंट्स को लेकर भारतीय यूजर्स ने ग्रीवांस मैकेनिज्म के तहत शिकायत की थी. अक्टूबर महीने में कंपनी को 701 ग्रीवांस रिपोर्ट्स मिले थे. इनमें से 34 अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया.
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्लेटफॉर्म हमेशा यूजर्स को सेफ स्पेस देने के लिए डेडिकेटेड है. एब्यूज और गाइडलाइन उल्लंघन को रोकने के लिए कंपनी लगातार इस तरह के एक्शन लेती रहती है. कंपनी के अनुसार, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और दूसरी स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी, डेटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स और प्रोसेस में इन्वेस्ट कर रही है.
कंपनी यूजर्स की सेफ्टी के लिए लगातार काम कर रही है. आपको बता दें कि IT Rules 2021 के तहत कंपनी डेटा जारी करती है. इसमें कंपनी एक्शन लिए गए अकाउंट्स को लेकर बताती है. इसी के तहत कंपनी ने अक्टूबर महीने की रिपोर्ट को भी जारी किया है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि WhatsApp ने भारतीय अकाउंट्स पर एक्शन लिया है. कंपनी इस तरह के एक्शन पहले भी लेती रही है और लाखों अकाउंट्स को गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर बैन करती रहती है. आप "wa@support.whatsapp.com" पर इमेल करके भी मैलेशियस अकाउंट्स को रिपोर्ट कर सकते हैं.