WhatsApp ने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए नए फीचर्स को जारी किया है. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी अब क्लाउड में आपके बैकअप्स इंडिपेंडेंटली एन्क्रिप्ट कर रही है और इस फीचर को 2.21.15.5 एंड्रॉयड बीटा अपडेट पर देखा जा सकता है. फिलहाल वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन में बैकअप्स थर्ड पार्टी ऐप गूगल ड्राइव पर सेव होते हैं.
वैसे वॉट्सऐप के चैट्स एन्क्रिप्टेड होते हैं. इन्हें खुद वॉट्सऐप भी नहीं पढ़ सकता है. लेकिन, यही बात क्लाउड में बैकअप किए गए डेटा के बारे में नहीं कहा जा सकता. कानूनी तरीके से अधिकारी चाहें तो गूगल को बोलकर ये डेटा एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही इस डेटा पर हैकर्स का भी खतरा बना रहता है. लेकिन, वॉट्सऐप के नए क्लाउड डेटा एन्क्रिप्शन के बाद ये खतरा नहीं होगा.
तो एन्क्रिप्शन काम कैसे करता है? आपके सभी चैट्स पासवर्ड प्रोटेक्टेड होंगे. ऐसे में आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने सभी चैट्स को रिस्टोर कर पाएंगे. ध्यान रहे अगर आप पासवर्ड भूल गए तो वॉट्सऐप आपके चैट हिस्ट्री को रिस्टोर नहीं कर पाएगा.
WaBetaInfo के मुताबिक ये पासवर्ड प्राइवेट होंगे और इसे वॉट्सऐप, फेसबुक, गूगल या ऐपल के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. ये फीचर 64-डिजिट एन्क्रिप्शन key को भी सपोर्ट करता है, जिसे पासवर्ड रिस्टोर करने के लिए भी यूज किया जा सकता है.
वॉट्सऐप एक रैंडम 64-डिजिट एन्क्रिप्शन key जनरेट करने में मदद करेगा. लेकिन अगर आप इस Key को भूल जाते हैं तो आप अपना सारा डेटा एक्सेस नहीं कर पाएंगे. साथ ही वॉट्सऐप ने HD फोटोज नाम का भी फीचर ऐड किया है. इससे यूजर्स उस फोटो की क्वालिटी सेलेक्ट कर पाएंगे, जिसे वो अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करना चाहते हैं.
एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स को क्वालिटी सेलेक्ट करने के लिए तीन अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे. इसमें से पहला बेस्ट क्वालिटी होगा. इसे नाम से ही समझा जा सकता है. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वॉट्सऐप इमेज को एकदम हाई-क्वालिटी में भेजने का ऑप्शन नहीं दे रहा है. फोटोज अभी भी कंप्रेस होंगी. भले ही ये कंप्रेशन लाइट हो.
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप दरअसल एक कंप्रेशन एल्गोरिदम अप्लाई कर रहा है. कंपनी ओरिजनल क्वालिटी का करीह 80 प्रतिशत रख रही है और अगर इमेज 2048×2048 पिक्सल से बड़ी जो संभवत: इसे रिसाइज किया जाएगा. पुराने कंफीग्रेशन में क्वालिटी का 70 प्रतिशत रहता है, लेकिन लार्ज फोटोज हमेशा रिसाइज किए जाते हैं.
WaBetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप बेटर क्वालिटी इमेज ऑफर करने के लिए ओरिजनल क्वालिटी का परसेंट बढ़ा सकता है. यूजर्स को बाकी के जो दो ऑप्शन मिलेंगे, वो 'ऑटो' और 'डेटा सेवर' होंगे. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इन फीचर्स को स्टेबल वर्जन में कब लाएगी.