WhatsApp ने बैन रिव्यू फीचर को iOS बीटा यूजर्स के लिए एक महीने पहले जारी किया था. अब कंपनी इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी करने पर काम रही है. इस फीचर को WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा अपडेट 2.21.18.5 में देखा गया है.
इसको लेकर वॉट्सऐप के फीचर पर नजर रखने वाली साइट WaBetaInfo ने रिपोर्ट किया है. अभी तक WhatsApp अकाउंट बैन होने आपको वॉट्सऐप से कॉन्टैक्ट करने के लिए सपोर्ट पेज पर जाना होता है. इस नए फीचर से अकाउंट को अनबैन ऐप से ही करवाया जा सकता है.
इस फीचर से अगर यूजर का WhatsApp अकाउंट बैन हो गया है तो वो केस को रिव्यू करने के लिए सीधे वॉट्सऐप को कह सकते हैं. वो रिव्यू के लिए ऐप के ही इंटरफेस से सपोर्ट मांग सकते हैं.
WaBetaInfo ने लेटेस्ट रिपोर्ट में इसको लेकर स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है. स्क्रीनशॉट्स में दिखाया गया है कि ये फीचर किस तरह काम करता है. अगर किसी यूजर का अकाउंट बैन होता है तो वो रिव्यू के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
इसके लिए ऐप में एक ऑप्शन दिया जाएगा. इसमें सिचुएशन को लेकर डिटेल्स भी बताया जाएगा. WhatsApp सपोर्ट रिपोर्ट को रिव्यू करेगा. अगर कुछ गलत होता है तो इसमें अकाउंट एक्टिविटी को भी शामिल किया जाएगा.
वॉट्सऐप यूजर के अकाउंट को रिस्टोर कर देगा अगर उसे लगेगा कि किसी अकाउंट उसके सिस्टम ने गलती से बैन कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आपने टर्म्स ऑफ सर्विस का वॉयलेशन किया तो आपका अकाउंट अनबैन नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और आने वाले टाइम में अपडेट के साथ इसे जारी किया जा सकता है.