WhatsApp पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप होने की वजह से स्कैमर्स की नजर पर रहता है. अब WhatsApp पर एक नया स्कैम चल रहा है. इस स्कैम से फ्रॉडस्टर आपके पर्सनल और फाइनेंशियल डिटेल्स को हासिल कर लेते हैं.
इस स्कैम से बैंक और कार्ड डिटेल्स भी स्कैमर्स के पास सोशल इंजीनियरिंग मैथेड से पहुंच जाता है. ये फिशिंग लिंक Windows PC के अलावा Android और iOS को भी प्रभावित करते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस स्कैम को पहले किसने रिपोर्ट किया था.
इस स्कैम को Rediroff.ru कहा गया है. ये क्रिसमस और नए साल में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को टारगेट कर रहा है. यूजर्स को इस स्कैम में महंगे गिफ्ट का लालच दिया जाता है. इसमें सबसे पहले फ्रॉडस्टर विक्टिम को वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजते हैं.
लिंक को जब यूजर ओपन करते हैं तो वेबपेज पर दावा किया जाता है कि उनके पास सर्वे में भाग लेकर गिफ्ट जीतने का मौका है. सभी सवाल के जवाब देने के बाद यूजर को दूसरे वेबपेज पर रिडायरेक्ट किया जाता है. यहां पर यूजर्स से पर्सनल जानकारियां जैसे नाम, पता, जन्म तारीख, बैंक डिटेल्स मांगी जाती है.
इन जानकारी का यूज करके साइबर क्रिमिनल्स यूजर के बैंक अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं या इन जानकारियों को डार्क वेब पर बेच देते हैं. इसका यूज फिर आपको स्पैम और मैलेशियस मेल भेजने के लिए किया जाता है.
इन लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में ऐप डाउनलोड हो सकता है जो आपके डिवाइस का एक्सेस लेकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है. इस वजह से अगप आपको URL में अगर Rediroff.ru दिखता है तो ऐसे मैसेज या मेल को ब्लॉक कर दें. इस पर गलती से भी क्लिक ना करें. किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को फोन पर डाउनलोड करने से बचें.