Advertisement

टेक न्यूज़

WhatsApp में काफी इंतजार के बाद आया ये फीचर, अब आपका डेटा रहेगा ज्यादा सेफ

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • 1/6

WhatApp ने चैट बैकअप्स के लिए भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इसे ग्लोबली एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स को दिया जा रहा है. चैट बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन आने से अब iCloud या गूगल ड्राइव में बैकअप हुए डेटा सेफ रहेंगे. यानी डेटा को अब गूगल और Apple भी नहीं एक्सेस कर पाएंगे.

 

  • 2/6

वॉट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग पिछले कुछ महीनों से कर रहा था. वहीं, पिछले महीने कंपनी ने Android और iOS यूजर्स के लिए इसे जारी करने की घोषणा की थी. इसे यूजर्स को धीरे-धीरे उपलब्ध कराया जाएगा. अगर आपके ऐप में ये अपडेट अभी नहीं दिखाई दे रहा है यानी अभी आपको ये नहीं मिला है और थोड़ा इंतजार करना होगा. आइए आपको बताते हैं कि जब ये अपडेट आपको मिल जाएगा तो इसे कैसे इनेबल कर पाएंगे. 

  • 3/6

WhatsApp बैकअप्स के लिए ऐसे इनेबल करें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

- इसके लिए यूजर्स को एंड्रॉयड और iOS में वॉट्सऐप ऐप का लेटेस्ट वर्जन रखना होगा.

- यूजर्स को क्लाउड बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को मैनुअली जाकर इनेबल करना होगा.

Advertisement
  • 4/6

- इसके लिए यूजर्स को  Settings > Chats > Chat Backups > End-to-End Encrypted Backups पर जाना होगा और स्क्रीन पर नजर आ रहे प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करना होगा.

- यूजर्स को अपने बैकअप के लिए एक पासवर्ड क्रिएट करने की जरूरत होगी. अल्टरनेट तौर पर 64-bit एन्क्रिप्शन Key यूज किया जा सकता है.

  • 5/6

- ऑन-स्क्रीन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपको Done पर टैप करना होगा और वॉट्सऐप द्वारा आपके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप को तैयार करते तक रुकना होगा.

  • 6/6

ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप अपना पासवर्ड या Key भूल गए तो आप अपना एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप रिस्टोर नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement