WhatsApp जल्द एंड्रॉयड और iOS पर क्लाउड बैकअप्स के लिए जल्द एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जारी करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के इस नए कदम से यूजर्स के चैट Apple iCloud और Google Drive जैसे क्लाउड सर्विस में जाने के बाद भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे.
आपको बता दें इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर साल 2016 से एंड-टू-एंड क्रिप्टेड मैसेज ऑफर कर रहा है. नए फीचर के बारे में जानाकरी फेसबुक के सीईओ ने एक पोस्ट के जरिए दी है.
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने शुक्रवार को एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी कि वॉट्सऐप ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप को तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही यूजर्स के लिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी प्रोटेक्शन का नया लेयर रोल आउट करना शुरू कर देगा.
कंपनी की ओर से ये जानकारी दी गई है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप्स को ऑप्शन फीचर के तौर पर यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा. इसे यूजर्स को ऐप में जाकर मैनुअल तरीके ऑन करना होगा.
इस फीचर को आने वाले हफ्तों एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज के लिए जारी किया जाएगा.यूजर्स को वॉट्सऐप में अपने चैट बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इनेबल करने के लिए एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा. इसकी जरूरत यूजर्स को भविष्य में बैकअप रिस्टोर करने के वक्त पड़ेगी.
बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इनेबल करने से यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को प्रोटेक्ट कर पाएंगे. ताकी कोई थर्ड पार्टी इन्हें एक्सेस ना कर पाए.
कंपनी का दावा है कि न तो वॉट्सऐप और न ही ऐपल और गूगल जैसे बैकअप सर्विस प्रोवाइडर्स के पास एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड Key और यूजर्स के बैकअप तक पहुंच होगी.
आपको बता दें वॉट्सऐप iPhone यूजर्स का चैट बैकअप Apple iCloud में और एंड्रॉयड फोन्स का गूगल ड्राइव में सेव करता है.
लेकिन, दोनों ही जगहों पर स्टोर किए गए बैकअप के लिए वॉट्सऐप की ओर से अभी तक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं दी जाती. यानी बैकअप्स को कोई थर्ड पार्टी देख सकता है. लेकिन, नए फीचर के आने से सुरक्षा का दूसरा घेरा भी तैयार हो जाएगा.
WhatsApp के इस नए फीचर में सिक्योरिटी का लेवल उसी तरह का होगा जिस तरह से वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर करता है.