WhatsApp और फेसबुक मैसेंजर, Signal और Telegram जैसे दूसरे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स की तुलना में ज्यादा यूजर इंफॉर्मेशन और डेटा कलेक्ट करते हैं. ऐपल की प्राइवेसी लेबल्स अपडेट से ये पता चला है.
फेसबुक के स्वामित्व वाले दोनों ऐप्स यूसेज डेटा और लोकेशन डिटेल्स कलेक्ट करते हैं. वहीं, ऐप स्टोर में हाइलाइट किए गए प्राइवेसी डिटेल्स के मुताबिक Signal सबसे प्राइवेट मैसेजिंग ऐप है, जो कोई यूजर डेटा कलेक्ट नहीं करता. कुछ समय पहले ही फेसबुक ने प्राइवेसी लेबल्स डिस्प्ले किए जाने के ऐपल के कदम की आलोचना भी की थी.
ऐप स्टोर में उपलब्ध डिटेल्स से ये पता चलता है कि यूजर डेटा कलेक्शन के मामले में फेसबुक मैसेंजर लीड पर है और इसके बाद वॉट्सऐप का नाम आता है. दोनों ऐप्स द्वारा जो डेटा कलेक्ट किए जाते हैं उस लिस्ट में यूजर्स की परचेज हिस्ट्री, फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन, लोकेशन डिटेल्स, कॉन्टैक्ट, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस और यूसेज डेटा जैसी डिटेल्स शामिल हैं.
एक ऐसे समय में जब वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चिंता जता रहे हैं. तब उन सारे डेटा को नोट करना काफी दिलचस्प है, जो ऐप कलेक्ट करता है. वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को बीते दिनों अपडेट किया है और इसे एग्री करना जरूरी है. एग्री नहीं करने पर आपको अकाउंट डिलीट करना होगा. आपको बता दें अकेले भारत में ही वॉट्सऐप के लगभग 400 मिलियन यूजर्स हैं.
9to5Mac ने एक इमेज शेयर की है. इसमें सीधे तौर पर देखा जा सकता है कि iMessage, Signal और Telegram की तुलना में वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर क्या कुछ डेटा कलेक्ट करते हैं. अगर आपके पास iPhone है तो ऐप स्टोर में जाकर इन डिटेल्स को खुद भी देख सकते हैं.
- डिवाइस ID
- यूजर ID
- एडवरटाइजिंग डेटा
- परचेज हिस्ट्री
- लोकेशन
- फोन नंबर
- ई-मेल एड्रेस
- कॉन्टैक्ट्स
- प्रोडक्ट इंटरैक्शन
- क्रैश डेटा
- परफॉर्मेंस डेटा
- अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा
- पेमेंट इंफो
- कस्टमर सपोर्ट
- अदर यूजर कंटेंट
फेसबुक मैसेंजर
- परचेज हिस्ट्री
- अदर फाइनेंशियल इंफो
- प्रिसाइज लोकेशन
- कॉस् लोकेशन
- फिजिकल एड्रेस
- ई-मेल एड्रेस
- नेम
- फोन नंबर
- अदर यूजर कॉन्टैक्ट इंफो
- कॉन्टैक्ट्स
- फोटोज-वीडियोज
- गेमप्ले कंटेंट
- अदर यूजर कंटेंट
- सर्च हिस्ट्री
- ब्राउजिंग हिस्ट्री
- यूजर ID
- डिवाइस ID
- प्रोडक्ट इंटरैक्शन
- एडवरटाइजिंग डेटा
- अदर यूसेज डेटा
- क्रैश डेटा
- परफॉर्मेंस डेटा
- अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा
- अदर डेटा टाइप्स
- ब्राउजिंग हिस्ट्री
- हेल्थ
- फिटनेस
- पेमेंट इंफो
- ऑडियो डेटा
- कस्टम सपोर्ट
- सेंसिटिव इंफो
- आईमैसेज
- ई-मेल एड्रेस
- फोन नंबर सर्च हिस्ट्री
- डिवाइस ID
Signal
- कोई भी नहीं. (पर्सनल डेटा के तौर पर Signal केवल आपका फोन नंबर स्टोर करता है और ऐप इसे आपकी पहचान से जोड़ने की कोई कोशिश नहीं करता है.)
Telegram
- कॉन्टैक्ट इंफो
- कॉन्टैक्ट्स
- यूजर ID
आपको बता दें कुछ समय पहले ही फेसबुक ने अमेरिका के प्रमुख अखबारों में ऐड देकर प्राइवेसी लेबल्स डिस्प्ले किए जाने के ऐपल के कदम की आलोचना भी की थी.