Advertisement

टेक न्यूज़

WhatsApp: 8 फरवरी को नहीं होगा किसी का अकाउंट डिलीट, चौतरफा हो रही आलोचना से एक कदम पीछे हटी कंपनी

साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • 1/7

WhatsApp ने बीते दिनों अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट कर लोगों को इसे एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी की डेडलाइन दी थी. नहीं एक्सेप्ट करने की स्थिति में यूजर्स को अपना अकाउंट ही डिलीट करना होता. इस नए कंडीशन को लेकर दुनियाभर में वॉट्सऐप की खूब आलोचना हुई. इस बीच वॉट्सऐप ने इस कंडीशन को अगले तीन महीने के लिए कम से कम टाल दिया है. यानी 8 फरवरी को किसी का भी अकाउंट डिलीट नहीं होगा.

  • 2/7

WhtasApp ने कुछ ट्वीट्स के जरिए कहा है कि नई पॉलिसी से जुड़े किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए सीधे वॉट्सऐप यूजर्स से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. 8 फरवरी को किसी का भी अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं किया जाएगा. हम मई तक के लिए अपना बिजनेस प्लान वापस लेते हैं. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि यूजर्स के पास नई पॉलिसी को समझने और रिव्यू करने के लिए पर्याप्त समय हो.

  • 3/7

साथ ही वॉट्सऐप ने ये भी लिखा है कि यूजर्स निश्चिंत रहें हमने कभी भी इसके आधार पर किसी भी अकाउंट को हटाने की योजना नहीं बनाई है और भविष्य में भी ऐसा नहीं करेंगे.

Advertisement
  • 4/7

साथ ही आपको बता दें वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग जारी कर इस बारे में विस्तार से लिखा है. कंपनी ने ब्लॉग में लिखा है, 'हमें कई लोगों से फीडबैक मिला है कि हमारी प्राइवेसी पॉलिसी के अपडेट पूरी तरह से स्पष्ट और समझने में आसान नहीं हैं. असल में बहुत गलत जानकारी भी फैल रही है, इसलिए हम चाहते हैं कि आप हमारे काम करने का तरीका समझें, साथ ही उसूलों और फैक्ट्स को भी जानें.'

  • 5/7

ब्लॉग में आगे लिखा है, 'WhatsApp इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है कि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जो कुछ भी शेयर करें वह आप लोगों के बीच ही रहे. इसलिए आपकी पर्सनल बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से हमेशा सुरक्षित रहती है, ताकि WhatsApp और Facebook दोनों ही आपके प्राइवेट मैसेजेस न देख सकें. आप किससे मैसेज या कॉल पर बात कर रहे हैं, हम इसका रिकॉर्ड बिलकुल नहीं रखते. हम आपकी शेयर की गई लोकेशन भी नहीं देख सकते. साथ ही, आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट भी Facebook के साथ शेयर नहीं करते.'

  • 6/7

कंपनी ने आगे लिखा है, 'जो अपडेट्स हम कर रहे हैं, उससे इनमें कोई बदलाव नहीं आएगा. बल्कि इस अपडेट में स्पष्ट रूप से यह बताया गया है कि हम आपके डेटा को कैसे इकट्ठा और इस्तेमाल करते हैं और साथ ही WhatsApp पर बिजनेस को मैसेज भेजने के जो नए ऑप्शन्स लोगों को दिए जाएंगे उनके बारे में भी बताया गया है. फिलहाल हमारे सभी यूजर्स WhatsApp पर बिजनेस से शॉपिंग नहीं करते, लेकिन हमें लगता है कि आगे आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोग ऐसा करेंगे. ये जरूरी भी है कि लोगों को इन सर्विस के बारे में पहले से पता हो. इस अपडेट का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि इसके बाद हम Facebook के साथ डेटा शेयर कर पाएंगे.'

Advertisement
  • 7/7

वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग में इससे आगे लिखा है, 'हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि इन शर्तों को पढ़ने और स्वीकार करने के लिए आपको पूरा समय मिले, इसलिए हमने तारीख आगे बढ़ा दी है. इसका मतलब है कि 8 फरवरी को किसी भी खाते को सस्पेंड या डिलीट नहीं किया जाएगा. WhatsApp की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर जो गलत जानकारी फैल रही है, उसे दूर करने के लिए हम और भी कई कदम उठाएंगे. इसके बाद हम लोगों से पॉलिसी रिव्यू करने के लिए कहेंगे और उन्हें इसके लिए भरपूर समय भी देंगे. बिजनेस ऑप्शन्स 15 मई से उपलब्ध होंगे.'


 

Advertisement
Advertisement