इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स को जारी करता रहता है. इस वजह से ये दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से ज्यादा पॉपुलर भी है. इसमें कई नए फीचर्स भी आने वाले हैं.
इससे यूजर्स को और भी बेहतरीन एक्सपीरिएंस इस ऐप पर मिलेगा. इसके लिए कंपनी कई नए फीचर्स की टेस्टिंग भी कर रही है. यहां पर आपको वॉट्सऐप के कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो जल्द आपको इस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल सकते हैं.
हाई-क्वालिटी WhatsApp फोटो
WhatsApp पर 2 बिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं. वॉट्सऐप फोटो और वीडियो को कंप्रेस कर देता है ताकि सिस्टम क्रैश ना करें और मैसेज बिना रुकावट के डिलीवर हो जाए. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है.
इससे यूजर्स हाई-क्वालिटी में भी फोटो को भेज सकेंगे. इसके लिए यूजर्स के पास तीन ऑप्शन्स रहेंगे. यूजर्स को बेस्ट क्वालिटी, डेटा सेवर, ऑटो का ऑप्शन दिया जाएगा.इससे यूजर्स अच्छी क्वालिटी में फोटो और वीडियो को सेंड कर सकेंगे.
इमेज को स्टिकर्स की तरह भेज सकेंगे
इस फीचर का यूज काफी लोगों के लिए मजेदार रहने वाला है. WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप इस फीचर पर काम कर रहा है. इससे इमेज को रेगुलर भेजने की जगह स्टिकर के तौर पर भेजा जा सकेगा. ये वॉट्सऐप के नए अपडेट के साथ जारी किया जा सकता है.
इम्प्रूव्ड कॉन्टैक्ट प्राइवेसी कंट्रोल्स
WhatsApp पहले से प्रोफाइल पिक्चर, अबाउट, स्टेटस और लास्ट सीन के लिए कई प्राइवेसी ऑप्शन देता है. आने वाले टाइम में इसमें एक और नया ऑप्शन My contacts except जोड़ा जाएगा. इससे आप उनलोगों के लिए प्राइवेसी सेट कर सकते हैं जिन्हें आप लास्ट सीन, प्रोफाइल पिक्चर जैसे ऑप्शन्स को नहीं दिखाना चाहते हैं.