WhatsApp अपने नए-नए फीचर्स से यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाता रहता है. अब खबर आ रही है WhatsApp अपने एंड्रॉयड ऐप में कुछ बदलाव करने वाला है. WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट बैकअप सिस्टम थोड़ा बदलने वाला है.
WhatsApp के इस नए बदलाव से बैकअप लेने पर WhatsApp स्टेटस का बैकअप नहीं लिया जा सकेगा. इसकी जानकारी WhatsApp के नए फीचर्स पर नजर रखने वाले WaBetaInfo ने दी है. ये नया फीचर फिलहाल WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध करवाया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार जब कोई यूजर WhatsApp ऐप डेटा का बैकअप लेगा तो स्टोरेज सेव करने के लिए स्टेटस अपडेट को बैकअप में शामिल नहीं किया जाएगा. कई यूजर्स स्टेटस में वीडियो अपलोड करते हैं. इससे बैकअप का साइज बढ़ जाता है.
WhatsApp का ये फीचर लोगों को स्टोरेज इशू से निपटने में मदद करेगा. एंड्रॉयड डिवाइस का बैकअप Google Drive पर क्रिएट किया जाता है. Google Drive पर लिमिटेड स्टोरेज ही यूजर को दिया जाता है.
इस वजह से गायब होने वाले WhatsApp Status का बैकअप नहीं भी लेने पर कुछ ज्यादा असर यूजर पर नहीं पड़ेगा. अभी WhatsApp एंड्रॉयड में बैकअप लेने पर मैसेज, मीडिया और यूजर्स के स्टेटस का भी बैकअप ड्राइव पर सेव होता है.
ऐप के iOS वर्जन के साथ ऐसा नहीं है. इसमें वॉट्सऐप स्टेटस को शामिल नहीं किया जाता है. ये नया फीचर फिलहाल WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.13.6 का हिस्सा है. ये अभी तक साफ नहीं है सभी यूजर्स के लिए इसे कब तक जारी किया जाएगा.