Advertisement

टेक न्यूज़

WhatsApp ने लॉन्च किया Valentine's Day स्टिकर पैक, ऐसे डाउनलोड कर भेजें, जानें पूरा तरीका

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • 1/6

आज Valentine's Day है और लोग अपने प्यार का इजहार करने का तरीका खोज रहे हैं. आप WhatsApp के जरिए भी अपने पार्टनर को Valentine's Day विश कर सकते हैं. इसके लिए Valentine's Day स्टिकर्स को कंपनी ने लॉन्च किया है. ये स्टिकर्स एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए जारी किए गए हैं. 

  • 2/6

आप फ्री में वॉट्सऐप पर वैलेंटाइन डे स्टिकर भेज अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. आप अपना पर्सनलाइज्ड स्टिकर भी क्रिएट कर सकते हैं. यहां पर आपको वैलेंटाइन डे स्टिकर भेजने का तरीका बता रहे हैं. 

  • 3/6

सबसे पहले आपको वॉट्सऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको उस पर्सन चैट बॉक्स ओपन करना होगा जिसे आप वैलेंटाइन डे स्टिकर सेंड करना चाहते हैं. इसके बाद टेक्स्ट बार में smiley आइकन पर टैप करके आपको स्टिकर आइकन पर क्लिक करना होगा. ये GIF बटन के आगे मिलेगा. 

Advertisement
  • 4/6

फिर आप स्टिकर्स आइकन पर टैप करके अपने सेव्ड कलेक्शन को देख सकते हैं. इसमें एडिशनल ऑप्शन्स के लिए आपको बॉटम पर जाना होगा और गेट मोर स्टिकर्स पर क्लिक करना होगा. यहां से आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. 

  • 5/6

ऐप स्टोर से आप किसी भी अपने मनपसंदीदा वैलेंटाइन डे स्टिकर को डाउनलोड कर लें. आप Sticker.ly, Sticker Maker + Stickers, Stickles या Wsticker जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. स्टिकर पैक का इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद आपको ऐप को ओपन करना है और Add to WhatsApp को सेलेक्ट करना है. 

  • 6/6

एक बार स्टिकर्स आपके वॉट्सऐप स्टिकर्स में ऐड हो गए तो आप अपने कॉन्टैक्ट को स्टिकर सेंड कर सकते हैं. इसके अलावा आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद से पर्सनलाइज्ड स्टिकर भी क्रिएट कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement