Advertisement

टेक न्यूज़

WhatsApp: पॉलिसी ऐक्सेप्ट न करने पर कुछ लोगों की कॉलिंग हुई बंद

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • 1/7

WhatsApp अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी समय से विवादों में है. नई पॉलिसी ऐक्सेप्ट करने के लिए अब WhatsApp यूजर्स को रिमाइंडर दिया जाना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी भी इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि ये पॉलिसी WhatsApp वापस लेगी या नहीं. 

  • 2/7

पिछले हफ्ते ही IT मिनिस्ट्री ने WhatsApp से इस पॉलिसी को वापस लेने को कहा था. सरकार की तरफ से ये भी कहा गया है कि WhatsApp हफ्ते दिन में सरकार को सही जवाब नहीं देता है तो इसके खिलाफ ऐक्शन भी लिया जा सकता है. 

  • 3/7

बहरहाल, 15 मई तक WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट करने की डेडलीइन थी. जिन्होंने इस पॉलिसी को ऐक्सेप्ट नहीं किया है उन्हें इसका असर देखने को मिल रहा है. कुछ यूजर्स WhatsApp कॉल ही नहीं कर पा रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/7

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि नई प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट न करने की स्थिति में WhatsApp का ऑडियो और वीडियो कॉल काम नहीं कर रहा है. यानी कॉलिंग के लिए  वॉट्सऐप की ये पॉलिसी ऐक्सेप्ट करनी ही होगी. 
 

  • 5/7

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि ये हर उन यूजर्स के साथ हो रहा है जिन्होंने पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं की है. कॉलिंग फीचर उन लोगों के लिए भी काम कर रहा है जिन्होंने पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं की है. लेकिन ये समस्या चुनिंदा यूजर्स के साथ आ रही है. 

  • 6/7

गौरतलब है कि वॉट्सऐप ने ये क्लियर कर दिया है 15 मई तक जो लोग इस पॉलिसी को ऐक्सेप्ट नहीं करते हैं उनका अकाउंट काम करता रहेगा. लेकिन धीरे धीरे वॉट्सऐप के फीचर्स कम कर दिए जाएंगे. एक समय ऐसा भी आएगा जब वॉट्सऐप आपका यूज करने लायक ही न बचे. 

Advertisement
  • 7/7

फिलहाल कुछ यूजर्स को WhatsApp की तरफ से पॉप अप मिल रहा है. इस पॉप अप के जरिए कंपनी रिमाइंड करा रही है कि इस पॉलिसी को जल्दी ऐक्सेप्ट कर लें.  लेकिन चूंकि सरकार ने 7 दिन में वॉट्सऐप से जवाब मांगा है तो अभी देखना दिलचस्प होगा कि WhatsApp आगे क्या करता है. 
 

Advertisement
Advertisement