Advertisement

टेक न्यूज़

WhatsApp से लेकर PayPal तक, कई टेक कंपनियों का Ukraine में हुआ जन्म, देखिए लिस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • 1/6

Russia और Ukraine के बीच युद्ध चल रहा है. रियल वर्ल्ड के साथ ही यह जंग साइबर वर्ल्ड में भी चल रही है. वहीं हम और आप बहुत से ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करते हैं, जो किसी न किसी तरह से Ukraine से जुड़े हुए हैं. इस लिस्ट में WhatsApp से लेकर Snapchat और PayPal तक शामिल हैं. आइए जानते हैं Ukraine से जुड़े ऐप्स की डिटेल्स.

  • 2/6

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसके फाउंडर Jan Koum एक यूक्रेनियन इमीग्रेंट हैं. उनका जन्म साल 1976 में Fastiv में हुआ था. Jan Koum पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp के को-फाउंडर हैं. इस ऐप को साल 2014 में Facebook (अब Meta) ने 19.3 अरब डॉलर में खरीद लिया था.

  • 3/6

भारत में PayPal से बहुत ज्यादा लोग परिचित नहीं होंगे, लेकिन ग्लोबल मार्केट में यह एक पॉपुलर डिजिटल पेमेंट ऐप है. यूक्रेनियन अमेरिकी बिजनेसमैन Maksymilian Rafailovych 'Max' Levchin इसके को-फाउंडर हैं. ग्लोबल पेमेंट सर्विस प्रोवाइड PayPal दुनिया के पहले डिजिटल पेमेंट तरीकों में से एक है.

Advertisement
  • 4/6

Snapchat दुनियाभर में काफी पॉपुलर है. इस ऐप में यूज होने वाली Masking टेक्नोलॉजी को Looksery ने क्रिएट किया था, जिसका ऑफिस यूक्रेन के Odessa में है. कंपनी का ऑफिस यूक्रेन के साथ ही अमेरिका में भी है. Looksery का अधिकार Snap Inc के पास है. Snap का यूक्रेन के Kyiv और Zaporizhia में भी ऑफिस है.

  • 5/6

Grammarly का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग करते हैं. इसकी वैल्यू 13 अरब डॉलर की है. इसके तीनों फाउंडर Max Lytvyn, Alex Shevchenko और Dmytro Lider यूक्रेन से हैं. Grammarly लोगों को सही और Error-Free कंटेंट लिखने में मदद करता है. इसका ऑफिस Kyiv में है.

  • 6/6

CleanMyMac भी एक पॉपुलर वेबसाइट है, जिसका इस्तेमाल मैक क्लीनर के तौर पर होता है. इसकी मदद से बेकार के जंक और Malware को यूजर्स अपने Mac से हटा सकते हैं. इसे MacPaw नाम की कंपनी ने डेवलप किया है, जो Kyiv में बेस्ड है. इसका ऑफिस Kyiv के अलावा California में भी है. इसके अलावा कई अन्य कंपनियों का नाम भी यूक्रेन से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement