Advertisement

टेक न्यूज़

WhatsApp का नया फीचर इन यूजर्स के लिए जारी, लिंक शेयर करने पर दिखेगा ये बदलाव

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • 1/6

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में WhatsApp ने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के बीच चैट हिस्ट्री माइग्रेशन के लिए फीचर जारी किया था. अब ये एक नए फीचर को यूजर्स के लिए जारी कर रहा है. 
 

  • 2/6

पिछले महीने खबर आई थी कि WhatsApp एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है. इससे यूजर्स को लिंक शेयर करते टाइम इमेज का लार्ड प्रीव्यू दिखेगा. अब इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. 

  • 3/6

अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये फीचर सभी के लिए WhatsApp जल्द जारी कर देगा. WhatsApp के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo के अनुसार लार्ज लिंक प्रीव्यू फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

अगर आपके पास WhatsApp का एंड्रॉयड बीटा 2.21.17.15 और आईओएस बीटा 2.21.160.17 है तो आप लिंक शेयर करते टाइम लार्ज प्रीव्यू देख सकेंगे. अगर आपके पास पुराना वर्जन है तो आपको इसे लेटेस्ट बीटा वर्जन में अपडेट करना होगा ताकि ये फीचर सभी को मिल सकें. 

  • 5/6

अभी WhatsApp लिंक शेयर करने पर छोटा थंबनेल दिखाता है. इस नए फीचर से यूजर्स को लिंक के फोटो का लार्ज प्रीव्यू देखने को मिलेगा. इसको लेकर WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं. जब आप किसी लिंक को सेंड या रिसीव करेंगे तो आपको ज्यादा कंटेंट भी देखने को मिलेगा. 

  • 6/6

इस फीचर्स को जल्द पब्लिक के लिए भी जारी किया जा सकता है. इसको लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement