Advertisement

टेक न्यूज़

WhatsApp के इस फीचर से कई महीने पुराने मैसेज को भी डिलीट करने का मिल सकता है ऑप्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • 1/6

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने Delete for Everyone फीचर में जल्द बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. इससे यूजर्स कई महीने पुराने मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे. इसपर अभी कंपनी काम कर रही है. 

  • 2/6

इसको लेकर WaBetaInfo ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर के लिए टाइम लिमिट को एक्सटेंड कर सकती है. अभी एक घंटे तक पहले सेंड किए गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है. 

  • 3/6

Delete for Everyone फीचर को कंपनी ने साल 2017 में जारी किया था. इसे मैसेजिंग ऐप का काफी जरूरी फीचर माना जाता है. इससे अगर आप ने किसी को गलत मैसेज भेज दिया है तो उसे डिलीट किया जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/6

ये फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप दोनों में काम करता है. WhatsApp ने पहले इस फीचर को 7 मिनट तक के ऑप्शन के साथ जारी किया था. बाद में इसे बढ़ाकर 1 घंटे कर दिया गया. अब रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसकी टाइम लिमिट को और बढ़ाना चाहती है. 

  • 5/6

इसको लेकर WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डेवलपमेंट को WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.23.1 में देखा गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. 

  • 6/6

हालांकि, अभी इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता जबतक इसे बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध नहीं करवा जाता है. बीटा टेस्टर उनको बोला जाता है जिन्हें नया फीचर जारी होने से पहले कंपनी टेस्ट करने के लिए देती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement