Advertisement

टेक न्यूज़

Apple यूजर्स को झटका! इन iPhones पर इस महीने से काम नहीं करेगा WhatsApp, देखें पूरी लिस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • 1/6

WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका यूज करोड़ों लोग करते हैं. लेकिन, कई iPhone यूजर्स को झटका लगने वाला है. ये मैसेजिंग ऐप कई iPhone मॉडल्स पर काम नहीं करेगा. इस महीने यानी अक्टूबर से ही WhatsApp कई डिवाइस पर काम नहीं करेगा. 

  • 2/6

हालांकि, इसका असर ज्यादा यूजर्स पर नहीं पड़ेगा. WhatsApp पुराने iPhones पर काम नहीं करेगा. इसको लेकर पहले ही बताया जा चुका है. कंपनी के अनुसार, WhatsApp iOS 10 और iOS 11 पर काम करने वाले iPhones पर नहीं चलेगा. 

  • 3/6

रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने इसकी जानकारी यूजर्स को दे दी है. इसके बारे वो यूजर्स को नोटिफिकेशन भी दे रहा है. वॉट्सऐप 24 अक्टूबर के बाद से इन iOS वर्जन पर चलने वाले आईफोन्स पर काम नहीं करेगा. कंपनी के हेल्प सेंटर के अनुसार, iOS 12 या नए वर्जन पर काम कर रहे iPhones पर भी वॉट्सऐफ चलेगा. 

Advertisement
  • 4/6

अभी केवल दो आईफोन्स ऐसे हैं जो iOS 10 या iOS 11 पर काम करते हैं. Apple iPhone 5 और iPhone 5c को iOS 12 या उससे ज्यादा वर्जन का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप इन फोन का यूज कर रहे हैं तो आपको तुरंत नया फोन लेने की जरूरत होगी. 

  • 5/6

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके डिवाइस में WhatsApp काम नहीं करेगा. अगर आपका आईफोन iOS 10 या iOS 11 पर काम कर रहा है तो आप इसे नए सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने iPhone पर सेटिंग में जाना होगा. 

  • 6/6

इसके बाद जेनरल सेटिंग में जाए और सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें. अभी ज्यादातर नए आईफोन के लिए iOS 16 उपलब्ध हो गया है. ये सॉफ्टेवयर अपडेट केवल आईफोन 8 या नए आईफोन के लिए उपलब्ध है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement