Advertisement

टेक न्यूज़

Microsoft के Windows 11 का कर रहे हैं इंतजार? इस महीने से सब के लिए हो सकता है उपलब्ध

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • 1/6

Microsoft ने विंडोज इनसाइडर्स को Windows 11 चलाने का मौका दिया है. इससे Microsoft ये पता लगाने की कोशिश कर रहा है इसमें कोई खामी तो नहीं है. अगर खामी होती है तो कंपनी उसे अपडेट के साथ ठीक करती है. Windows 11 सभी के लिए यानी इसका पब्लिक वर्जन कब उपलब्ध होगा इस पर एक नई जानकारी निकल कर सामने आई है. 

  • 2/6

कंपनी की ओर से अभी तक ऑफिशियली इस चीज को लेकर नहीं कहा गया है लेकिन Windows 11 के लॉन्च डेट को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इसमें Windows 11 के लॉन्च को लेकर दो तारीख बताई गई है. कंपनी ने अभी तक इस बात का हिंट फिलहाल नहीं दिया है. 

  • 3/6

The Verge की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Windows 11 को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है.  रिपोर्ट में कहा गया है कि Windows 11 लॉन्च को पेश करने के बाद कंपनी को ओर से जो ऑफिशियल प्रेस रिलीज जारी की गई उसको उनलोगों ने स्टडी किया. 
 

Advertisement
  • 4/6

इस रिपोर्ट में कहा गया है Windows 11 टास्कबार में दो इमेज दो दिखाया गया था. इसमें एक डेट Windows 11 के पब्लिक लॉन्च को लेकर 6 अक्टूबर है जबकि दूसरी डेट 20 अक्टूबर है. ये दोनों डेट अलग है लेकिन महीना एक है जिसे कंपनी ने टारगेट किया है. 

  • 5/6

इस रिपोर्ट पर फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. इस वजह अभी ये कहना मुश्किल है कि ये डेट फाइनल है. 

  • 6/6

अगर आप Windows 11 के फाइनल पब्लिक लॉन्च से पहले ट्राई करना चाहते हैं तो आप वो कर सकते हैं. इसके लिए आपको Windows Insiders के जरिए Windows 11 को डाउनलोड करना होगा. ये फिलहाल बीटा मोड में उपलब्ध है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement