Xiaomi 12 सीरीज आज यानी 28 दिसंबर को चीन में लॉन्च होने वाला है. माना जा रहा है कि इस नए स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro मॉडल्स शामिल होंगे. इसके अलावा दो और प्रोडक्ट्स को भी Xiaomi 12 सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
ऑफिशियल रिलीज से पहले कंपनी ने Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro फोन्स को लेकर कई टीजर पोस्टर जारी किए हैं. इससे फोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के बारे में पता चलता है. ये कन्फर्म हो चुका है कि Xiaomi 12 series में पावर मैनेजमेंट के लिए Surge P1 चिप्स दिए जाएंगे.
टीजर के अनुसार इसके वनिला वैरिएंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. Xiaomi 12 Pro में Harmon Kardon के डुअल-कोर-4-यूनिट स्पीकर सिस्टम के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
इसके अलावा कंपनी Xiaomi 12 सीरीज के साथ अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 13 को भी आज लॉन्च करने वाली है. कंपनी का दावा है नया MIUI वर्जन MIUI 12.5 से काफी ज्यादा परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट के साथ आएगा.
Xiaomi का ये भी दावा है कि नया MIUI 13 सिस्टम फ्लुएंसी और स्टेबलिटी डिलीवर करेगा. ये अगला-जेनरेशन MIUI Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro में प्री-इंस्टॉल्ड होगा.
Xiaomi ने MIUI 13 के लॉन्च की घोषणा चीनी वेबसाइट Weibo पर की है. कंपनी के अनुसार नए स्मार्टफोन सीरीज और ऑपरेटिंग सिस्टम को 7:30pm CST Asia (भारतीय समयानुसार 5pm) लॉन्च किया जाएगा.