Advertisement

टेक न्यूज़

Xiaomi स्मार्टफोन्स की वॉरंटी बढ़ाई जा चुकी है, कोरोना की वजह से कंपनी ने लिया फैसला

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • 1/6

कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में इससे निपटने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से लोग घर से बिना किसी इमरजेंसी कारण के बाहर नहीं जा सकते हैं. ऐसे में Xiaomi ने अपने कस्टमर्स को राहत देते हुए अपने डिवाइस पर वॉरंटी बढ़ाने की घोषणा की है.
 

  • 2/6

Xiaomi के उन डिवाइस पर वॉरंटी बढ़ाई गई है जिनकी वारंटी मई या जून में खत्म होने वाली है. इन डिवाइस की वॉरंटी कंपनी की ओर से दो महीने के लिए बढ़ा दी गई है. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. 
 

  • 3/6

इससे पहले Vivo और Poco ने भी कोरोना को देखते हुए अपने स्मार्टफोन्स पर वॉरंटी बढ़ा दी थी. Xiaomi ने कहा है कस्टमर वेबासइट पर जाकर ऑफ्टर सेल्स सपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. ट्वीट के अनुसार वैसे स्मार्टफोन्स जिनकी वॉरंटी मई या जून में खत्म हो रही है उसपर दो महीने की एडिशनल वॉरंटी दी जा रही है. 
 

Advertisement
  • 4/6

यानी जिनके फोन की वॉरंटी जून में खत्म हो रही है इस घोषणा के बाद उनका स्मार्टफोन अगस्त तक वॉरंटी पीरियड में रहेगा. मई में जिनकी वॉरंटी खत्म हो रही है वो जुलाई तक अपने स्मार्टफोन को ठीक करवा सकते हैं. 
 

  • 5/6

इस ट्वीट में स्मार्टफोन को मेंशन नहीं किया गया है. इसमें Xiaomi डिवाइस को लेकर कहा गया है. इस वजह से हम मान कर चल सकते हैं ये एडिशनल वॉरंटी Xiaomi के सभी डिवाइस जैसे ईयरफोन्स, स्पीकर, एक्सेसरीज पर मिलेगी. Xiaomi ने इसको कन्फर्म नहीं किया है. 
 

  • 6/6

पिछले हफ्ते Poco और Vivo ने भी एडिशनल वॉरंटी अनाउंस किया था. Poco ने भी अपने डिवाइस पर दो महीने एडिशनल वॉरंटी का बात कही थी. हालांकि Vivo ने 1 महीने यानी 30 दिन के लिए ही अपने डिवाइस पर वॉरंटी बढ़ाने की बात कही है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement