क्या आप एक रोबोट पेट डॉग रखना चाहते हैं? Xiaomi ने इसे पेश किया है. Xiaomi ने इसका नाम CyberDog दिया है. इसका मास प्रोडक्शन फिलहाल Xiaomi नहीं करेगा. कंपनी ने कहा वो शुरूआत में 1000 यूनिट्स ही बनाएगा.
ये Xiaomi फैन्स, इंजीनियर्स और रोबोट में रुचि रखने वालों के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 9,999 Yuan रखी जाएगी. यानी भारतीय रुपये में बात करें तो इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये के आसपास है. इसी तरह का एक गार्ड डॉग पेट Boston Dynamics ने बनाया था. इसका नाम Spot रखा गया है और इसकी कीमत 74,500 डॉलर है.
CyberDog में कई तरह के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दिए गए हैं. Xiaomi ने रोबोटिक्स डॉग को लॉन्च करने का कारण नहीं बताया है. CyberDog को आप पेट की तरह मान सकते हैं. ये आपके वॉयस कमांड को फॉलो करेगा. ये आपके आसपास डॉग की तरह ही घूमेगा.
इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है कि CyberDog आपके कहने पर भौंकेगा या नहीं. CyberDog एक क्यूट डॉग की तरह दिखता है. इसकी अच्छी बात ये है कि आपको काटेगा या नहीं. ये गार्ड डॉग की तरह काम करता है लेकिन ये आपको काटेगा नहीं.
CyberDog 3.2m/s की स्पीड से चल सकता है. इसका वजन 3 किलोग्राम है. बिना किसी ट्रीट के भी ये बैकफ्लिप्स कर सकता है. इसके ब्रेन को Nvidia का Jetson Xavier AI प्लेटफॉर्म पावर करता है. ये कैमरा, सेंसर्स, GPS मॉड्यूल, Intel RealSense D450 डेप्थ सेंसिंग कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल fisheye लेंस के साथ आता है.
CyberDog में कई तरह के आई दिए गए हैं ताकि ये गार्ड कर सकें लेकिन अभी इसमें ऐसी टेक्नोलॉजी नहीं है जिससे इसको स्मेल आ सकें. ये रियल टाइम में अपने आसपास के वातावरण का एनालाइज कर सकता है. ये नेविगेशन मैप बना सकता है और रास्ते में आने वाले चीजों से बच सकता है. CyberDog फेस रिकॉननिशन के साथ आता है. इस वजह से ये अपने ऑनर का फेस पहचान सकता है.