Advertisement

टेक न्यूज़

Redmi Note 10 सीरीज में आ रही दिक्कतें जल्द की जाएंगी ठीक: Xiaomi

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • 1/6

Xiaomi ने हाल में ही Redmi Note 10 सीरीज को लॉन्च किया था. इसमें कई फीचर्स दिए गए है. ये कंपनी का पहला Redmi Note है जो AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन की कीमत भी बजट में ही रखी गई थी. अब Redmi Note 10 सीरीज में कई शिकायतें मिलने की खबर आ रही है. 

  • 2/6

इसको लेकर कई यूजर्स ने ट्विटर पर काफी ट्वीट भी किया है. कंपनी की ओर अब ऑफिशियली इस पर बोला गया है. माना जा रहा है इसके बाद अब जल्द ही सारी दिक्कतें को दूर कर दिया जाएगा. 

  • 3/6

Redmi Note 10 के कई यूजर्स की शिकायत है उनके स्मार्टफोन में स्क्रीन इशू आ रही है. ये दिकक्त सिर्फ Redmi Note 10 ही नहीं बल्कि Redmi Note 10 Pro और Note 10 Pro Max में भी आ रहा है. कुछ यूजर्स ने स्क्रीन फ्लिकरिंग को लेकर शिकायत की थी. 

Advertisement
  • 4/6

कई यूजर्स के स्मार्टफोन का स्क्रीन कोई रिस्पांस ही नहीं देता है. ये इशू तब सबसे ज्यादा होती है जब डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz पर सेट होता है. ये शिकायत डार्क मोड में फोन यूज कर रहे यूजर्स भी कर रहे हैं. इन सब को लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर कंप्लेन किया. इसको लेकर हमनें पहले भी एक स्टोरी की थी. उस स्टोरी को आप यहां पढ़ सकते हैं

  • 5/6

कंपनी ने सभी दिक्कत को मानते हुए कहा कि इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. इससे बहुत कम परसेंट लोग ही अफेक्ट हुए हैं. कंपनी ने कहा कि Redmi Note 10 Pro के यूजर्स को दिक्कत आ रही है ये हमें बता है. 

  • 6/6

इशू Note 10 सीरीज के यूजर बेस के मात्र 0.001% में ही आ रही है. इसको लेकर वो सॉल्यूशन खोज रहे हैं. कस्टमर्स को टॉप क्वालिटी के प्रोडक्ट ब्रांड हमेशा देता है और देता रहेगा. इस वजह से ये समस्या उनकी प्रायोरिटी पर है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement