अमेरिका में चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi को ब्लैक लिस्ट से हटा दिया गया है. Xiaomi को इस साल जनवरी में अमेरिका में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था. ट्रंप के कार्यकाल खत्म होने से पहले US Department of Defense (DoD) ने इसे ब्लैक लिस्ट कर दिया था.
DoD Xiaomi को कम्युनिस्ट चीनी मिलिट्री कंपनी कहकर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था. अब इस फैसले को पलट दिया गया है. यानी अमेरिका में Xiaomi को ब्लैक लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
Xiaomi ने ब्लैक लिस्ट में डाले जाने का विरोध किया था. इसको लेकर उसने लॉ सूट फाइल किया था. इसमें उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया था. कंपनी ने इस बात से साफ इन्कार कर दिया इसका कोई भी संबंध चीनी मिलिट्री से है या ये कम्युनिस्ट चीनी मिलिट्री कंपनी का हिस्सा था.
Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मार्च में वाशिंगटन के फेडरल जज ने Xiaomi का पक्ष लिया था. जज ने कंपनी के ऊपर लगे सभी रिस्ट्रिक्शन को हटाने के लिए भा कहा था. अब सरकार भी इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहती है.
The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सरकार इस मामले को आगे ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहती है. DoD ने इसको लेकर ज्वाइंट रिपोर्ट फाइल किया है. इसमें कहा गया दोनों पार्टी इस पार्टी मामले को सुलझाना चाहती है.
Xiaomi अभी तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर है. अगर इसे ब्लैक लिस्ट में डाला जाता तो US इन्वेस्टर के पास नवंबर तक का ही टाइम होता इससे इन्वेस्ट हटाने के लिए. इस खबर के बाद Xiaomi का शेयर 6 परसेंट बढ़ गया है. ब्लैक लिस्ट में जाने की खबर के बाद इसका शेयर 11 परसेंट तक गिर गया था.