Advertisement

टेक न्यूज़

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi 11 Lite, जानिए कीमत और फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • 1/7

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में Mi 11 Lite लॉन्च कर दिया है. Mi 11 सीरीज के तहत Mi 11X, Mi 11X Pro और Mi 11 Ultra भारत में पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं. अब इसी सीरीज में कंपनी ने Mi 11 Lite लॉन्च किया है. 

  • 2/7

Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन है. हालांकि इसका एक ग्लोबल वेरिएंट 5G भी है, लेकिन भारत में इसका 4G ही लॉन्च किया गया है. Mi 11 Lite की  कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. 

  • 3/7

Mi 11 Lite में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. ऑफर के तौर पर दोनों वेरिएंट्स को 1,500 रुपये के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है. लेकिन इसके लिए एचडीएफसी कार्ड यूज करना होगा. 

Advertisement
  • 4/7

Mi 11 Lite के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और HDR 10+ है.  इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है. 

  • 5/7

Mi 11 Lite में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का एक मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

  • 6/7

Mi 11 Lite में 4,250mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन में हेडफोन जैक भी है और कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
  • 7/7

Mi 11 Lite को भारत में तीन कलर वेरिएंट्स के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है. इनमें कोरल, ब्लू  और ब्लैक शामिल हैं. भारत में Mi 11 Lite को OnePlus Nord CE 5G और iQOO Z3 से टक्कर मिलेगी. क्योंकि ये सभी इसी सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स हैं. 

Advertisement
Advertisement