Xiaomi ने अपने एक इवेंट में Mi Mix सीरीज का अगला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Mi Mix Fold कंपनी की तरफ से पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. Mi Mix नाम से कंपनी पहले से कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन लॉन्च करती रही है. लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि Mi Mix Fold को कंपनी सैमसंग और हुआवे के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को टक्कर देगी.
Mi Mix Fold में 8.01 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो OLED पैनल है. डिस्प्ले में Dolby Vision HDR सपोर्ट भी दिया गया है. Mi Mix Fold की बाहरी डिस्प्ले 6.52 इंच की है और इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है.
Xiaomi ने दावा किया है कि Mi Mix ऑडियो के मामले में काफी आगे है. कंपनी के मुताबिक इसमें Harman Kardon ट्यून्ड स्पीकर्स दिए गए हैं जो 3D पैनारॉमिक साउंड के लिए हैं.
Mi Mix Fold में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. इसके दो रैम वेरिएंट हैं - बेस वेरिएंट में 12GB रैम है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 16GB रैम है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB और 512GB का ऑप्शन मिलेगा.
Xiaomi के मुताबिक Mi Mix को सिर्फ 37 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा. इस स्मार्टफोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन के साथ 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी दी गई है.
लिक्विड लेंस का फायदा ये है कि इससे फोकस करने में आसानी होगी. Xiaomi ने कहा है इसमें दिया गया टेलीफोटो लेंस 3cm नजदीक से भी फोकस कर लेगा. इसमें 3X ऑप्टिकल जूम है, जबकि 30X हाईब्रिड जूम दिया गया है. इसके अलावा इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है.
Mi Mix Fold की बिक्री चीन में शुरू हो रही है. 16 अप्रैल से इसकी बिक्री शुरू होगी. Mi Mix Fold की शुरुआती कीमत 999 युआन (लगभग 1 लाख 11 हजार रुपये) है. इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 1,978 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1 लाख 45 हजार रुपये) है. भारत में ये स्मार्टफोन कब आएगा, या नहीं आएगा इसकी जानकारी नहीं है.