Advertisement

टेक न्यूज़

Redmi Smart TV X सीरीज भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • 1/8

चीनी कंपनी Xiaomi ने भारत Redmi सीरीज के तहत पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी Mi सीरीज के स्मार्ट टीवी लॉन्च करती रही है. लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंड दिया जाएगा. इसके अलावा OTT प्लैटफॉर्म सब्सक्रिप्शन पर भी कंपनी ने ऑफर का ऐलान किया है. 

  • 2/8

Redmi TV X सीरीज के तहत तीन साइज पेश किए गए हैं. इनमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल शामिल हैं. अच्छी बात ये है कि इन सभी में 4K सपोर्ट दिया गया है और साथ ही HDR कंटेंट का भी सपोर्ट है. तीनों मॉडल्स में LED स्क्रीन्स हैं यानी यहां OLED टीवी पेश नहीं किया गया है. 
 

  • 3/8

Redmi Smart TV X सीरीज की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है. ये X50 मॉडल के लिए है यानी 50 इंच मॉडल. 55 इंच मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट यानी 65 इंच मॉडल की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है. 
 

Advertisement
  • 4/8

तीनों मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स कमोबेश एक जैसे ही हैं. यानी फीचर्स और सॉफ्टवेयर कॉमन है. फर्क सिर्फ स्क्रीन साइज का ही है. बिक्री की बात करें तो Redmi Smart TV X सीरीज की बिक्री भारत में 25 मार्च से शुरू हो रही है. इसे ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट सहित शाओमी के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 
 

  • 5/8

Xiaomi  के मुताबिक इन स्मार्ट टीवी में रियलिटी फ्लो और विविड पिक्चर इंजन दिए गए हैं जो व्यूइंग एक्सपीरिएंस को बेहतर करते हैं. बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी के लिए डॉल्बी ऑडियो दिया गया है. शाओमी के इन स्मार्ट टीवी को ऐमेजॉन बेसिक ब्रांड के स्मार्ट टीवी और खुद Mi सीरीज के स्मार्ट टीवी से टक्कर मिलेगा. 
 

  • 6/8

Redmi TV X सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें HDR 10+ का सपोर्ट है. ये स्मार्ट टीवी Android 10 पर चलेंगे. यहां गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा. यूजर्स के पास Android TV लॉन्चर या फिर शाओमी के PatchWall UI ऐक्सेस करने का ऑप्शन होगा. 
 

Advertisement
  • 7/8

Redmi TV X सीरीज में इनबिल्ट गूगल क्रोमकास्ट दिया गया है यानी क्रोमकास्ट के सभी फीचर्स आप बिना फिजिकल डिवाइस अटैच किए ही कर सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी 64 बिट  क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. यहां 2GB रैम है और इसके साथ 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट्स, ऑडियो कनेक्टिविटी, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. 
 

  • 8/8

अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इन स्मार्ट टीवी में सॉफ्टवेयर अपडेट कब तक देती है. क्योंकि कंपनी ने भारत में जो पहला स्मार्ट टीवी Mi TV 4 सीरीज लॉन्च किया था, काफी पहले से उनमे अपडेट मिलना बंद हो गया है. लिमिटेड ऑप्शन्स की वजह से टीवी आउटडेटेड हो चुकी है. 

Advertisement
Advertisement