चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप सीरीज Mi 11 लॉन्च किया है. अब कंपनी दावा कर रही है कि Mi 11 Pro और Mi 11 Pro को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है.
चीन में इसकी पहली सेल थी. कंपनी के मुताबिक इस दौरान सिर्फ कुछ मिनटों में कंपनी ने CNY 1.2 बिलियन (लगभग 13.42 अरब रुपये) का रेवेन्यू जेनेरेट कर लिया. यानी इसके सेल ने एक नया रेकॉर्ड बना लिया.
Xiaomi के मुताबिक Mi 11 Ultra का पूरा स्टॉक खत्म हो गया और ये आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. दरअसल Mi 11 Ultra में दो डिस्प्ले हैं. प्राइमरी डिस्प्ले के अलावा कैमरा मॉड्यूल के पास भी एक OLED डिस्प्ले दी गई है.
Mi 11 Ultra की बात करें तो ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ऐलान किया है कि Mi 11 Ultra भारत में 23 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. भारत में ये शाओमी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है.
Mi 11 Ultra में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और ये Quad HD+ पैनल है. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है.
Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 48 मेगापिक्सल का सेंसर है. फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Xiaomi Mi 11 Ultra भारत में क्या कमाल दिखा पाएगा और किस तरह से ये OnePlus 9 Pro और iPhone 12 सीरीज से टक्कर लेगा ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. 23 मार्च को इसे भारत में पेश किया जा रहा है.