Telegram भी काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसमें हर महीने कंपनी एक नए फीचर को ऐड करती है. इस वजह से भारत में इसकी लोकप्रियता इस साल काफी बढ़ी है. इसमें स्क्रीन शेयरिंग, मैसेज को शेड्यूल, पर्सनल क्लाउड स्टोरेज जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. यहां पर आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन Telegram के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको WhatsApp पर नहीं मिलेंगे.
चैट फोल्डर्स
ये फीचर काफी बढ़िया है क्योंकि Telegram सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं बल्कि ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म भी है. इसका यूज पब्लिक डिस्कशन और वन-वे ब्रॉडकास्ट कम्युनिकेशन स्ट्रीम के लिए भी किया जाता है. ऐसे अगर आपके पास काफी ज्यादा चैनल्स मेन लिस्ट पर है तो आप उसे वर्क, फैमली जैसे फोल्डर में सेपरेट कर सकते हैं.
वीडियो स्क्रीन शेयरिंग
Telegram से आप डिवाइस के स्क्रीन को वीडियो कॉल के दौरान शेयर कर सकते हैं. ये फीचर सिर्फ ग्रुप वीडियो कॉल्स के लिए उपलब्ध है. ये ऑप्शन वीडियो कॉल करने के बाद Video Chat ऑप्शन में आएगा.
क्लाउड स्टोरेज
Telegram क्लाउड बेस्ड मैसेंजर है. लोग कई डिवाइस से उनके मैसेज को एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा पर्सनल मैसेज के लिए Saved Messages का भी ऑप्शन दिया गया है. इसे आप नोटपैड की तरह यूज कर सकते हैं.
शेड्यूल मैसेज
ये काफी उपयोगी फीचर है. ये आपको दूसरे मैसेजिंग ऐप जैसे WhatsApp में नहीं दिया गया है. Telegram यूजर्स मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. मैसेज को शेड्यूल करने के बाद आप उसे एडिट भी कर सकते हैं.
लाइव ऑडियो फीचर
Telegram में वॉयस बेस्ड ऐप Clubhouse जैसा फीचर भी दिया गया है. इसमें वॉयस चैट्स दिए गए हैं. इससे यूजर्स किसी ग्रुप या चैनल में डिस्कस कर सकते हैं. ये फीचर भी वॉट्सऐप पर मौजूद नहीं है.