Advertisement

टेक न्यूज़

अगर आप यूज करते हैं ये फोन तो हो जाएं अलर्ट! इन डिवाइस पर नहीं चलेगा WhatsApp

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 1/9

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने बताया है कि इसकी सर्विस कई यूजर्स के लिए बंद होने वाली है. WhatsApp पर अभी 2 बिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. वॉट्सऐप को काफी लोग प्राइमरी मैसेंजर प्लेटफॉर्म के तौर पर भी यूज करते हैं. 

  • 2/9

WhatsApp नए-पुराने कई डिवाइस पर काम करता है. इसमें कई आउटडेटेड एंड्रॉयड और आईफोन डिवाइस भी शामिल हैं. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इसकी सर्विस पुराने डिवाइस के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी. 

  • 3/9

ऐसे में अगर आप भी पुराना स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप उसपर वॉट्सऐप यूज नहीं कर पाएंगे. यहां पर आपको पूरी लिस्ट बता रहे हैं जिसपर वॉट्सऐप उपलब्ध नहीं होगा. 

Advertisement
  • 4/9

वॉट्सऐप की वेबसाइट के अनुसार नवंबर से ये Android 4.0.4 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस को ही सपोर्ट करेगा. आईफोन जो iOS 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर है उसमें ही वॉट्सऐप चलेगा. 

  • 5/9

इसको लेकर पहले WABetaInfo ने रिपोर्ट किया था. इसका मतलब स्मार्टफोन जिन्हें 2013 से पहले रिलीज किया गया है वो नवंबर से वॉट्सऐप नहीं यूज कर पाएंगे. 

  • 6/9

एंड्रॉयड फोन जैसे Samsung Galaxy SII, Galaxy S3 mini, Optimus L5 Dual, Optimus L4 II Dual, Optimus F7, Optimus F5 पर 1 नवंबर से वॉट्सऐप नहीं चलेगा. 

Advertisement
  • 7/9

iPhones जो पुराने iOS पर चल रहे हैं उनपर भी नंवबर से इसका सपोर्ट नहीं मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप चलाने के लिए आपका iPhone पर कम से कम iOS 10 होना चाहिए. इससे iPhone 6S, iPhone 6S Plus, Apple iPhone SE (1st generation) इस मैसेजिंग ऐप को सपोर्ट नहीं करेंगे.

  • 8/9

कुछ फोन्स जो KaiOS सॉफ्टवेयर पर चल रहे हैं वो भी वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेंगे. ऐसे में अगर आप इन स्मार्टफोन्स का यूज करते हैं तो आपको वॉट्सऐप चलाने के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर चलने वाले डिवाइस की जरूरत पड़ेगी. 

  • 9/9

WhatsApp पुराने फोन से अपना सपोर्ट 1 नवंबर से हटा लेगा. इससे जिनका फोन अभी भी पुराने सॉफ्टवेयर पर चल रहा है वो इसे यूज नहीं कर सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement