Advertisement

टेक न्यूज़

YouTube एंड्रॉयड ऐप में आया ये शानदार फीचर, वीडियो शेयर करने का बदल जाएगा अंदाज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • 1/6

YouTube एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए फीचर को जारी किया है. इस फीचर से यूजर का YouTube वीडियो शेयर करने का अंदाज बदल जाएगा. YouTube ने फिछले साल वीडियो के साथ एक नया फीचर जोड़ा था. इससे वीडियो को अलग-अलग पार्ट में मार्क किया जा सकता है. 

  • 2/6

अब नए फीचर से इस मार्क किए गए वीडियो को शेयर भी किया जा सकता है. यानी अब एंड्रॉयड यूजर्स YouTube ऐप से वीडियो के जिस पार्ट में इंटरेस्टेड हो उसी को बस शेयर कर सकते हैं. यानी जिसके साथ आपने शेयर किया है वीडियो वो वहीं से वीडियो को प्ले कर सकते हैं जहां से आप उसे वीडियो दिखाना चाहते हैं.

  • 3/6

इस लिंक में चैप्टर का टाइमस्टंप दिया रहेगा. इस वजह से जो लिंक लोगों को मिलेगा वो सीधे वीडियो के उस हिस्से पर चले जाएंगे जिस हिस्से को आपने शेयर किया है. इससे पहले ये YouTube वेबसाइट से पीसी के लिए पॉसिबल था. 

Advertisement
  • 4/6

YouTube चैप्टर वीडियो सीकबार पर मार्कर्स दिखाता है. इसमें टाइटल्स होते हैं. इसमें चैप्टर का शुरू और लास्ट का हिस्सा भी इंडिकेट किया जाता है. इससे यूजर्स आसानी से बिना पूरे टाइमलाइन को देखें किसी हिस्से पर जंप कर सकते हैं. इस फीचर को Android Police ने स्पॉट किया था. 

  • 5/6

अभी फिलहाल वीडियो लिंक को किसी खास टाइमस्टंप के साथ शेयर करने का ऑप्शन ऐप के जरिए नहीं मिला. ताकि जो इस लिंक को ओपन करें वो वही से वीडियो देखें जहां से आप उसे दिखाना चाहते हैं. 

  • 6/6

इस फीचर को Android Police ने मंगलवार को स्पॉट किया था. रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को ऐप वर्जन 16.20.35 के जारी किया गया है. अगर आप इस फीचर का यूज करना चाहते हैं तो आप YouTube एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर से अपडेट करने के बाद इसे ट्राई कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement