Advertisement

टेक न्यूज़

YouTube के डाउन रहने से लगभग एक घंटे परेशान रहे यूजर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • 1/6

बुधवार को दुनियाभर में YouTube एक बार फिर डाउन हो गया था. YouTube ऐप और डेस्कटॉप दोनों यूजर्स के लिए ये डाउन हो गया था. यूजर्स ने बताया ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube को वो एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. 
 

  • 2/6

YouTube सुबह 8 बजे डाउन हो गया था और ये लगभग एक घंटे तक डाउन रहा. इसको लेकर YouTube यूजर्स ट्विटर पर शिकायत करने लगे. बाद में YouTube ने कन्फर्म किया इस दिकक्त को दूर कर लिया गया है. 
 

  • 3/6

YouTube ने एक स्टेटमेंट में कहा YouTube सर्विस को एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. अब इस दिक्कत को दूर कर दिया गया है. अब आप इस सर्विस को बिना किसी दिक्कत के एक्सेस कर सकते हैं. इस इशू को रिपोर्ट करने के लिए सभी को धन्यवाद. अगर किसी और तरह की भी दिक्कत YouTube को लेकर आ रही है तो आप हमें बता सकते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/6

YouTube के डाउन को लेकर कई कंप्लेन आने लगी. YouTube के डाउन होने की कंप्लेन सुबह 8 बजे से आने लगी. इसके एक घंटे बाद तक भी वीडियो प्लेटफॉर्म का वापसी नहीं हो पाई. Downdetector के अनुसार दुनियाभर के यूजर्स इसको लेकर कंप्लेन कर रहे थे. 

 

  • 5/6

Downdetector के अनुसार 90 परसेंट यूजर्स प्लेटफॉर्म पर वीडियो नहीं देख पा रहे थे क्योंकि उनका होमस्क्रीन ब्लैक आ रहा था. इसको लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की. कई यूजर्स इस पर मीम बना कर भी शेयर करने लगे. एक यूजर्स ने लिखा मैंने वाईफाई और फोन को रिस्टार्ट कर लिया लेकिन बाद में पता चला यूट्यूब ही डाउन है.
 

  • 6/6

ये पहली बार नहीं है जब YouTube क्रैश हुआ है और यूजर्स इस प्लेटफॉर्म को वीडियो देखने के लिए एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. पिछले एक साल में Google सर्विस में कई बार ऐसी दिक्कत आ चुकी है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement