Advertisement

टेक न्यूज़

YouTube क्रिएटर्स के लिए आया ये नया फीचर, ऐसे होगा फायदा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • 1/6

YouTube पर अब क्रिएटर्स बिना अपने Google अकाउंट को चेंज किए चैनल नेम और प्रोफाइल फोटो को बदल सकते हैं. YouTube क्रिएटर्स अब अपना प्रोफाइल फोटो और चैनल नाम Google अकाउंट से अलग रख सकते हैं. 

  • 2/6

अभी अगर आप YouTube चैनल का नाम या प्रोफाइल को चेंज करते हैं तो ये आपके गूगल अकाउंट पर दिखता है. इसके अलावा ये चेंज Gmail पर भी दिखता है. ये अपडेट उनके लिए काफी उपयोगी साबित होगा जो एक ही गूगल अकाउंट YouTube, Gmail और दूसरे गूगल सर्विस के लिए रखते हैं. 

  • 3/6

The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर में एक दिक्कत भी है. जिन यूट्यूब क्रिएटर्स को वेरिफिकेशन बैज मिल चुका है वो अगर अपने चैनल का नाम चेंज करते हैं तो उनका वेरिफिकेशन बैज हटा लिया जाएगा. 

Advertisement
  • 4/6

अगर क्रिएटर्स चैनल नेम चेंज करते हैं तो वेरिफिकेशन बैज लेने के लिए YouTube क्रिएटर को फिर से अप्लाई करना होगा. इस वजह से पहले वेरिफाईड चैनल क्रिएटर्स को दिक्कत आ सकती है. बिना वेरिफिकेशन बैज वाले यूट्यूब क्रिएटर्स को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. 

  • 5/6

पर्सनल यूट्यूबर्स और ब्रांड अकाउंट अब अपने यूट्यूब चैनल का नाम बिना किसी परेशानी के चेंज कर सकते हैं. YouTube ने आज से इस फीचर को जारी कर दिया है. इस फीचर की डिमांड काफी क्रिएटर्स बहुत पहले से कर रहे थे. 

  • 6/6

YouTube चैनल का नाम चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले डेस्कटॉप पर YouTube Studio ओपन करना होगा. मेन्यू बार में जाकर कस्टमाइजेशन को सेलेक्ट करें. यहां बेसिक इन्फो पर टैप करें. यहां आपको पेंसिल का आइकन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप चैनल का नाम चेंज कर सकते हैं. मोबाइल में इसे प्रोफाइल फोटो पर टैप करके Your channel पर जाएं. यहां एडिट चैनल को सेलेक्ट करके पेंसिल आइकन को सेलेक्ट करके आप चैनल का नाम बदल सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement