YouTube पर जल्द आपके वीडियो देखने का अंदाज बदलने वाला है. YouTube एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है. इससे वीडियो काफी आसानी से फॉरवार्ड या रिवाइंड किया जा सकता है. ये फीचर YouTube के एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए जारी किया जा सकता है.
YouTube एक नए स्लाइड टू सीक फीचर को टेस्ट कर रहा है. इससे यूजर्स ड्रैग और होल्ड करके वीडियो में अपने फेवरेट पार्ट पर सीधे जा सकते हैं. इससे पहले यूजर्स वीडियो के लेफ्ट या राइट में डबल टैप करके 10 सेकंड आगे-पीछे कर सकते थे.
इसके अलावा यूजर्स के पास प्रोग्रेस बार से भी वीडियो को फॉरवार्ड या रिवाइंड करने का ऑप्शन है. ये फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग में है. ये सर्वर-वाइड अपडेट का हिस्सा हो सकता है या इसे यूजर्स को अकाउंट टू अकाउंट बेसिस पर पहुंचाया जा सकता है.
YouTube के इस नए प्लेबैक कंट्रोल को Reddit user (@u/FragmentedChicken) ने स्पॉट किया था. इसको लेकर Android Police ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर यूजर्स के लिए लेटेस्ट YouTube एंड्रॉयड बीटा v16.31.34 में उपलब्ध है.
कुछ यूजर्स ने बताया कि ये फीचर उन्होंने iOS डिवाइस पर भी देखा है. ऐसा लग रहा है ये फीचर यूजर्स तक अकाउंट टू अकाउंट बेसिस पर दिया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को स्लाइड लेफ्ट या राइट टू सीक का बैनर ड्रैग एंड होल्ड जेस्चर यूज करते टाइम स्क्रीन के टॉप पर दिखेगा. इस फीचर को वीडियो स्क्रीन पर कही भी टैप और होल्ड करके एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके बाद स्लाइड लेफ्ट या राइट करके वीडियो रिवाइंड या स्किप किया जा सकता है. सभी के लिए ये फीचर्स कब तक जारी होगा ये देखने वाली बात है.