Zoom ने एक नया फीचर पेश किया है. इसका नाम फोकस मोड है. इस फीचर को इसलिए पेश किया गया है ताकी ऑनलाइन क्लासेस के दौरान स्टूडेंट्स का ध्यान ना भटके और ज्यादा ध्यान दे सकें. इस फीचर के जरिए टीचर्स स्टूडेंट्स के वीडियोज और स्क्रीन शेयर्स हाइड कर सकते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स ये नहीं देख पाएंगे कि उनके बाकी क्लासमेट्स क्या रहे हैं. जबकि, टीचर्स सभी स्टूडेंट्स और उनके स्क्रीन शेयर्स को देखना जारी रख सकेंगे.
Zoom के फोकस मोड के जरिए होस्ट को ये भी आसानी रहेगी कि वे जब चाहें पार्टिसिपेंट्स को दूसरों को विजिबल कर सकते हैं. यानी किसी वर्चुअल क्लास के केस में बात करें तो टीचर्स के पास ये अधिकार रहेगा कि किसी क्लास के बीच में फोकस मोड को ऑफ कर दें. ताकी किसी टॉपिक पर स्टूडेंट्स डिस्कस कर सकें.
किसी जूम वर्चुअल क्लास के दौरान फोकस मोड ऑन होने के बाद स्टूडेंट्स अपने बाकी क्लासमेट्स को नहीं देख पाएंगे. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि स्टूडेंट्स को केवल टीचर ही दिखाई देंगे. स्टूडेंट्स, सेम क्लास अटेंड करने वाले अपने दोस्तों के नाम, इमोजी रिएक्शन और अपना खुद का वीडियो भी देख पाएंगे. साथ ही अनम्यूट करने पर स्टूडेंट्स दूसरों को सुन भी पाएंगे.
ऐसा लग रहा है कि Zoom इस नए फोकस मोड फीचर के जरिए वर्चुअल क्लास होस्ट करने वाले एजुकेटर्स को खुश करना चाह रहा है. वैसे इस फीचर का इस्तेमाल वर्चुअल कॉर्पोरेट मीटिंग्स के दौरान भी किया जा सकेगा.
पार्टिसिपेंट्स को दूसरों से हाइड कर रखने का ये फीचर कुछ हद तक वेबिनार जैसा लग रहा है. आप जूम का इस्तेमाल वेबिनार होस्ट करने के लिए भी कर सकते हैं. लेकिन, फोकस मोड के जरिए होस्ट के पास ये सहूलियत रहेगी कि वे जब चाहें पार्टिसिपेंट्स को दूसरों के लिए विजिबल कर सकते हैं.
फोकस मोड को ऑन करने के लिए यूजर्स के पास विंडोज या मैक में Zoom डेस्कटॉप क्लाइंट वर्जन 5.7.3 होना जरूरी है. यानी इस फीचर का इस्तेमाल मोबाइल पर नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, फोकस मोड का असर पुराने जूम वर्जन पर मौजूद पार्टिसिपेंट्स को भी होगा. होस्ट सभी यूजर्स के लिए फोकस मोड को इनेबल कर सकते हैं. इसे शुरू में जूम वेब पोर्टल के जरिए ऑन करना होगा. एक बार ऑन हो जाने के बाद इसे मीटिंग टूलबार में More बटन पर क्लिक कर वर्चुअल मीटिंग के दौरान एक्सेस किया जा सकता है.