Advertisement

बस दो दिन और... फिर इन iPhones मॉडल्स पर काम नहीं करेगा WhatsApp, कंपनी बंद कर रही है सपोर्ट

WhatsApp का सपोर्ट कई फोन्स के लिए खत्म होने वाला है. सपोर्ट खत्म होने के कुछ समय बाद मैसेजिंग ऐप्स इन फोन्स पर काम भी नहीं करेगा. इस लिस्ट में कई iPhone मॉडल्स भी शामिल हैं. 31 दिसंबर के बाद कंपनी वॉट्सऐप का सपोर्ट 49 फोन्स पर खत्म कर रही है.

WhatsApp कई डिवाइस के लिए नहीं करेगा काम WhatsApp कई डिवाइस के लिए नहीं करेगा काम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

WhatsApp यूजर्स की सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए लगातार नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. कंपनी ऐप का सपोर्ट भी कई डिवाइस के लिए खत्म करती है. WhatsApp इस साल भी कई डिवाइस के लिए अपने सपोर्ट को खत्म कर रहा है. 

सपोर्ट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को सिक्योरिटी और फीचर्स अपडेट नहीं मिलते हैं. बाद में फोन पर वॉट्सऐप भी काम करना बंद कर देता है. इस बार 49 फोन्स के लिए सपोर्ट को खत्म किया जा रहा है. इसमें एंड्रॉयड फोन के साथ आईफोन्स भी शामिल हैं. 

Advertisement

31 दिसंबर के बाद खत्म हो जाएगा सपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 के बाद इन फोन्स को वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा. Apple iPhone 5, iPhone 5c पर भी इसका सपोर्ट खत्म हो जाएगा. ऐसे में अगर आप इन फोन्स का इस्तेमाल अभी भी कर रहे हैं तो इसको अपडेट करने का समय आ गया है. 

एंड्रॉयड डिवाइस भी शामिल

हालांकि, ये काफी पुराने फोन्स हैं, इस वजह से काफी कम लोग इनका इस्तेमाल कर रहे होंगे. इसके अलावा एंड्रॉयड 4 पर चलने वाले एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी WhatsApp का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है. इसमें कई सैमसंग के फोन्स भी शामिल हैं.

ये पहली बार नहीं है जब किसी फोन के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म कर रहा है. कंपनी पहले भी पुराने फोन्स के लिए वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म करती आई है. 2 दिन बाद इन फोन्स के लिए वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म हो जाएगा. 

Advertisement

हालांकि, ऐसा नहीं है कि सपोर्ट होने के तुरंत बाद आपके मोबाइल में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. आपको फिलहाल जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स और अपडेट्स नहीं मिलेंगे. लेकिन, आने वाले समय में वॉट्सऐप भी काम करना बंद कर देगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement