Advertisement

5G Auction शुरू, बदल जाएगा कॉल और इंटरनेट यूज का तरीका, जानिए क्या कुछ होगा नया

5G Auction News: भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू हो चुकी है. टेलीकॉम कंपनियों के साथ कई नए प्लेयर्स भी इसमें दांव खेलने की तैयारी में हैं. नए प्लेयर्स की एंट्री से नीलामी में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. 5G लॉन्च होने के बाद हमारे रोजमर्रा के जीवन में कई छोटे बदलाव भी होंगे. ऐसे ही कुछ बदलाव की चर्चा हम इस आर्टिकल में कर रहे हैं. आइए जानते हैं 5G आने के बाद क्या होगा नया?

5G स्पेक्ट्रम नीलामी आज से शुरू हो रही है 5G स्पेक्ट्रम नीलामी आज से शुरू हो रही है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 5G स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू हो चुकी है
  • इसमें Jio, Airtel और Vi हिस्सा ले रहे हैं
  • अड़ानी जैसे नए प्लेयर्स की भी एंट्री होगी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G नेवटर्क की लॉन्चिंग अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चली है. यानी यानी 26 जुलाई 2022 वह तारीख जब 5G ऑक्शन शुरू हो गया है. 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ दूसरे प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं.

इसमें Jio, Vi और Airtel के साथ गौतम अडानी की Adani Data Networks शामिल है. जहां एक जंग अडानी और अंबानी की भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, दोनों का सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन फिर भी भविष्य में टकराव हो सकते हैं. ऐसे में एक सवाल बहुत से लोगों के मन में आता है कि 5G आने के बाद क्या नया होगा.

Advertisement

एक आम आदमी पर इसका क्या असर होगा? क्या हमारी रोजमर्रा के जीवन में कोई नयापन देखने को मिलेगा? वैसे तो इन सभी सवालों का सटीक जवाब 5G नेटवर्क के रोलआउट के बाद ही मिलेगा. मगर बहुत कुछ ऐसा है, जो 5G के बाद बदलने वाला है. 

एक नया अहसास मिलेगा

2000 के दशक में ज्यादातर लोगों ने 2G या 3G नेटवर्क यूज किया था. भारत में 4G की एंट्री होने के बाद इंटरनेट स्पीड का नया आयाम खुला. वीडियो कॉलिंग और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे हाई स्पीड चीजों का अनुभव 4G के बाद ही लोगों को मिला. इसी तरह से 5G नेटवर्क आने के बाद बहुत कुछ नया हमें देखने को मिलेगा. 

बहुत ज्यादा होगी स्पीड? 

बहुत से लोगों के लिए 5G का मतलब सिर्फ तेज इंटरनेट स्पीड है. वैसे काफी हद तक यह सच भी है. क्योंकि अब हमारी लाइफ कॉलिंग की नहीं बल्कि डेटा की पटरी पर दौड़ रही है. ऐसे में एक जनरेशन ऊपर का नेटवर्क फास्ट इंटरनेट स्पीड तो लाएगा ही.

Advertisement

4G नेटवर्क पर हमें 100Mbps तक की स्पीड मिलती है, लेकिन 5G पर यह Gbps में मिलेगी. इस नेटवर्क के अपर बैंड्स में हमें 100 गुना ज्यादा स्पीड मिल सकती है. 

बेहतर होगा नेटवर्क कवरेज

4G आने के बाद कॉल और कनेक्टिविटी के नए आयाम तो खुलेंगे ही. साथ ही पिछले जनरेशन के मुकाबले कॉल क्वालिटी भी बेहतर हुई है. 5G नेटवर्क पर भी हमें बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. कॉल ड्रॉप की समस्या भी कम हो सकती है. इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनियों को नेटवर्क रेंज बढ़ाने के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा. 

कई फायदे होंगे 

5G नेटवर्क 4G के मुकाबले 100 गुना तक तेज होंगे. यानी यूजर्स को हाई क्वालिटी वीडियो, अल्ट्रा हाई रेज्योलूशन वीडियो कॉलिंग और कई दूसरे फायदे मिलेंगे.

इससे ना सिर्फ हमें स्लो इंटरनेट स्पीड से निजात मिलेगी, बल्कि टेक्नोलॉजी के कई नए आयाम हमारे लिए खुलेंगे. मेटावर्स जैसी नई टेक्नोलॉजी की पहुंच आम लोगों तक हो जाएगी.

हालांकि, 5G नेटवर्क के रोलआउट होने और इसे आम लोगों के हाथों तक पहुंचने में वक्त लगेगा. बड़े शहरों में तो यह टेक्नोलॉजी जल्द मिल जाएगी. मगर गांव और कस्बों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement