Advertisement

5G Launch: 5G सर्विस कब से आपको मिलने लगेगी, कितना बढ़ेगा मंथली खर्च? पढ़ें- हर सवाल का जवाब

5G Plan Price In India: जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं. स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनियां 5G सर्विस रोलआउट करेंगी. रोलआउट के साथ ही प्लान्स की प्राइसिंग का भी खुलासा होगा. वैसे कंपनियों ने प्लान्स की डिटेल तो शेयर नहीं की है, लेकिन इसकी थोड़ी बहुत जानकारी जरूरत मिली है. एयरटेल ने काफी पहले 5G प्लान्स की कीमत पर एक बयान दिया था. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

5G सर्विस कब तक मिलेगी और कितने का होगा प्लान 5G सर्विस कब तक मिलेगी और कितने का होगा प्लान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में जियो, एयरटेल और Vi शामिल हैं
  • यूजर्स को 4G जैसे ही 5G प्लान्स देखने को मिल सकते हैं
  • इस साल अक्टूबर तक रोलआउट हो जाएंगी सर्विसेस

5G स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू हो गई है. Jio, Vi और Airtel ने इसमें हिस्सा लिया है. तीनों टेलीकॉम कंपनियों के अलावा अडानी की Adani Data Networks भी नीलामी में शामिल हुई है. वैसे तो इनका सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन स्पेक्ट्रम की कीमत पर इसका असर पड़ सकता है. वहीं एक आम यूजर के लिए 5G के क्या फायदे हैं, इस पर तो काफी बात हुई है. 

Advertisement

बतौर यूजर 5G सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे? यह एक बड़ा सवाल है. अभी तक 5G सर्विस के प्लान्स और प्राइसिंग का ऐलान नहीं हुआ है. नीलामी खत्म होने और रोलआउट के बाद कंपनियां इसे लेकर डिटेल्स देंगी. 

कब तक मिलेगी 5G सर्विस? 

वैसे तो कोई तय तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. मगर कयासों की बात करें तो अक्टूबर तक सर्विस लाइव हो जाएगी. टेलीकॉम कंपनियां पहले ही 5G के टेस्ट बैंड पर स्पीड टेस्ट कर चुकी हैं.

नीलामी पूरी होने और स्पेक्ट्रम अलॉट होने के बाद यूजर्स को यह सर्विस मिलेगी. अनुमान है कि अक्टूबर तक आम यूजर्स के लिए सर्विस लॉन्च हो जाएगी.

4G के लिए कितना खर्च करना होता है? 

डेली 2GB डेटा वाला जियो का 84 दिनों का प्लान फिलहाल 719 रुपये में आता है. वहीं एयरटेल का प्लान 839 रुपये में आता है. 719 रुपये में वोडाफोन-आइडिया का भी प्लान आता है, जिसमें यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा मिलता है. तीनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के बेनिफइट्स भी मिलेंगे. कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी हैं, जो सभी ब्रांड्स के अलग है. 

Advertisement

5G में कितना खर्चा होगा? 

5जी सर्विस के लिए कितना खर्च होगा? इसकी सही जानकारी फिलहाल नहीं है. मगर टेलीकॉम कंपनियों की मानें तो इस सर्विस के लिए 4G के मुकाबले बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे.

एयरटेल के CTO Randeep Sekhon ने भारत में 5G की प्राइसिंग को उदाहरण से समझाने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया था कि दूसरे मार्केट्स जहां 5G सर्विस उपलब्ध है, वहां कंज्यूमर्स को 4G के मुकाबले कोई प्रीमियम चार्ज नहीं देना पड़ता है.

यानी 5G सर्विस के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे. हां, यह 4G के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर होगी, लेकिन प्रीमियम प्राइसिंग पर नहीं आएगी. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement