Advertisement

5G Launch: मूवीज चुटकियों में डाउनलोड, पढ़ाई होगी हाईटेक, क्या-क्या बदलेगा 5G? जानें

5G Launch In India: लंबे इंतजार के बाद भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च हो गई हैं. 5G आने के बाद हमारी लाइफ में क्या कुछ बदलाव हो सकता है? ऐसा नहीं है कि इस पर आपको सिर्फ तेज इंटरनेट स्पीड ही मिलेगी. बल्कि हमारे आसपास की बहुत सी चीजें आने वाले समय में बदल सकती हैं.

5G Launch- क्या बदला जाएगा अब फ्यूचर? 5G Launch- क्या बदला जाएगा अब फ्यूचर?
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

5G नेटवर्क लाइव हो चुका है और अब लोगों के फोन में 5G सिग्नल भी आ रहा है. दिल्ली, मुंबई, वाराणसी समेत 8 शहरों में आज ही सर्विस लाइव हो गई है. आने वाले दिनों में 13 शहरों में इसकी पहुंच हो जाएगी. 5G पर चल रही इस चर्चा के बीच आपके मन में सवाल आया होगा कि इसके आने से क्या बदल जाएगा. 

Advertisement

क्या 5G नेटवर्क का कम मतलब सिर्फ तेज इंटरनेट ही है? नहीं, इसके आने के बाद हमारे आसपास कई बदलाव देखने को मिलेंगे. कई तो ऐसे होंगे, जो फ्यूचर का रास्ता तय करेंगे. मेटावर्स ऐसा ही एक कॉन्सेप्ट है.

आज से कुछ साल पहले तक कब किसी ने सोचा नहीं होगा कि मेटावर्स जैसी टेक्नोलॉजी आम लोगों तक पहुंचेगी. मेटावर्स ही नहीं कई दूसरी बहुत सी टेक्नोलॉजी भी हैं, जिनके इस्तेमाल का तरीका 5G के बाद बदल सकता है. आइए जानते हैं 5G का हमारे फ्यूचर पर क्या असर पड़ेगा.

चुटकियों में डाउनलोड होंगी मूवीज

निश्चित तौर पर 5G आने पर आपको सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इस पर आपको 1GBps की स्पीड मिलेगी. इस स्पीड पर आप किसी HD क्वालिटी की मूवी को महज 6 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे.

इसे लेकर HighSpeedInternet.com ने एक रिपोर्ट भी जारी की थी. उन्होंने बताया था कि अमेरिका में 5G नेटवर्क की वजह से हर महीने लोगों के 23 घंटे बचते हैं. ये वक्त लोग सोशल मीडिया ब्राउजिंग, ऑनलाइन गेमिंग, म्यूजिक स्ट्रीमिंग और टीवी व मूवी डाउनलोड में खर्च करते थे.

Advertisement

आसान और सस्ता होगा इलाज

वैसे तो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मेडिकल लाइन में पहले भी होता था. 5G आने के बाद इसमें लेटेंसी कम होगी, जिससे सही समय पर किसी मरीज को इलाज मिल पाएगा. इसका डेमो एयरटेल ने IMC 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिखाया.

एयरटेल ने प्राइवेट अस्पताल के साथ मिलकर एक इमरजेंसी एम्बुलेंस बनाई है, जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी. इससे किसी मरीज को अस्पताल लाते हुए सीधे डॉक्टर से संपर्क में रखा जा सका जाएगा. 

बचाव कार्य में मिलेगी मदद

वैसे 5G आने के बाद डिफेंस और बचाव कार्य में मदद मिलेगी. इसका डेमो वोडाफोन आइडिया ने लॉन्चिंग में दिखाया है. वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क का इस्तेमाल करके पीएम मोदी ने सुरंग में काम करने वाले मजदूरों से बातचीत की है. 5G आने के बाद इस तरह के दूर-दराज के इलाकों तक कनेक्टिविटी आसान होगी. 

बदल जाएगा पढ़ाई का तरीका 

सबसे ज्यादा असर शिक्षा के क्षेत्र पर पड़ेगा. इसका उदाहरण हम कोरोना महामारी के दौर में देख चुके हैं. भविष्य में बच्चों की पढ़ाई में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ज्यादा होगा और इसमें 5G का बड़ा रोल होगा. इसका डेमो जियो ने दिखाया.

IMC 2022 में जियो नेटवर्क की मदद से पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के स्कूल के बच्चों से बात की. इस दौरान एक बच्ची होलोग्राम टेक्नोलॉजी की मदद से वर्चुअली स्टेज पर भी मौजूद थी. 

Advertisement

नई टेक्नोलॉजीज की होगी एंट्री

इसके अलावा नई टेक्नोलॉजी के विकसित होने में भी 5G नेटवर्क का रोल बढ़ जाएगा. 4G आने के बाद IoT का इस्तेमाल बढ़ा है. वहीं 5G नेटवर्क पर कनेक्टिविटी आसान होने से सिक्योरिटी और मनोरंजन से जुड़े नए प्रोडक्ट्स मार्केट में आएंगे.

मेटावर्स का कॉन्सेप्ट आज भले ही सीमित लोगों तक हो, लेकिन 5G सर्विसेस के लोगों तक पहुंचने के बाद ये टेक्नोलॉजी भी आम होगी. ऐसी तमाम टेक्नोलॉजी हैं, जो आने वाले भविष्य में आम लोगों तक नए नेटवर्क की मदद से पहुंचेगी.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement