Advertisement

5G Launch: जल्द लॉन्च होगी 5G सर्विस, अश्विनी वैष्णव ने कहा शुरू करो तैयारी, जारी हुआ स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर

5G Launch Date in India: 5G सर्विसेस का इंतजार जल्द ही खत्म होगा. कम्युनिकेशन और IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने टेलीकॉम कंपनियों से तैयारी शुरू करने के लिए कहा है. उन्होंने स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर भी जारी कर दिया है. हाल में ही Airtel और Jio ने 5G सर्विस रोलआउट को लेकर जानकारी दी थी. एयरटेल इस महीने ही अपनी सर्विस शुरू करने वाला है.

5G Launch: जल्द शुरू होंगी 5G सर्विसेस 5G Launch: जल्द शुरू होंगी 5G सर्विसेस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी हो चुकी है और लोगों को 5G सर्विसेस के लॉन्च का इंतजार है. जल्द ही यह इंतजार खत्म हो सकता है. कम्युनिकेशन और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने 5G को लेकर नया अपडेट जारी किया है. उन्होंने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड्स से 5G लॉन्च की तैयारी शुरू करने का आग्रह किया है.

उन्होंने बताया कि स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर जारी कर दिया गया है. एयरटेल ने इस महीने के अंत तक 5G सर्विस को शुरू करने का संकेत पहले ही दे दिया था. टेलीकॉम कंपनियों ने 5G स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए EMD का भुगतान कर दिया है.

Advertisement

Airtel, Jio, Vi ने जमा की किस्त

भारती एयरटेल ने बुधवार को चार साल की किस्त 8312 करोड़ रुपये का भुगतान डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को किया है. वहीं जियो ने 7864 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. वोडाफोन आइडिया ने 1679 करोड़ रुपये और अडानी डेटा नेटवर्क्स ने 18 करोड़ रुपये की किस्त दी है. 

इस महीने लॉन्च होगा Airtel 5G

इसके साथ ही भारत में जल्द ही 5G की सेवाएं शुरू हो सकती हैं. एयरटेल ने 5G सर्विस प्रोवाइड करने के लिए Ericsson, Nokia और सैमसंग के साथ करार किया है.

कंपनी ने हाल में ही जानकारी दी थी कि वह अपनी 5G सर्विस की शुरुआत इस महीने यानी अगस्त में ही करेंगे. कंपनी ने स्पेक्ट्रम नीलामी में 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz और 26 GHz की फ्रिक्वेंसी पर बोली लगाई थी. 

Advertisement

Jio ने भी कर ली है प्लानिंग

वहीं जियो की बात करें तो कंपनी ने 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz की फ्रिवेंसी पर बोली लगाई थी. स्पेक्ट्रम नीलामी में जियो सबसे बड़ा प्लेयर रहा है. कंपनी ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.

हाल में ही जियो ने जानकारी दी थी कि उन्होंने 1000 शहरों में 5G नेटवर्क की प्लानिंग पूरी कर ली है. कंपनी ने स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद जानकारी दी थी कि वे आजादी के अमृत महोत्सव के साथ 5G सर्विस की शुरुआत कर सकते हैं. यानी जल्द ही हमें 5G सर्विस और इसके प्लान्स की जानकारी मिल सकती है.

कितने का होगा प्लान?

वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने 5G सर्विस की लॉन्च डेट की जानकारी तो नहीं दी, लेकिन प्लान्स पर बड़ा खुलासा किया था. कंपनी ने साफ कहा था कि 5G सर्विस के लिए कंज्यूमर्स को प्रीमियम प्राइस देना होगा. चूंकि कंपनी ने स्पेक्ट्रम नीलामी में काफी ज्यादा पैसे खर्च किए हैं.

दूरसंचार विभाग का कहना है कि 5G स्पेक्ट्रम पर आधारित सेवाएं शुरू होने से 4G की तुलना में 10 गुना तेजी स्पीड मिलेगी. डाउनलोडिंग स्पीड ही नहीं बल्कि स्पेक्ट्रम की सक्षमता भी करीब तीन गुना बढ़ जाएगी.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement