Advertisement

क्या फूट गया Metaverse का बुलबुला, कहीं आपको भी तो नहीं हैं ये गलतफहमियां?

कई लोगों को लग रहा होगा कि Metaverse अचानाक गायब हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है. अभी भी Meta जैसी कई टेक कंपनियां इस पर काम कर रही हैं. आने वाले समय में इसमें बड़े अपडेट्स देखने को मिलेंगे. हालांकि, इसको लेकर लोगों के मन में कुछ गलतफहमियां भी हैं जिन्हें हम यहां दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

Metaverse पर अभी भी चल रहा है काम Metaverse पर अभी भी चल रहा है काम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

Metaverse को लेकर पिछले साल खूब चर्चाएं हुईं. इसको लेकर कहा गया है कि ये वर्चुअल दुनिया में एक अलग अहसास देगा. मेटावर्स पर फोकस करने के लिए फेसबुक ने भी अपना नाम बदल कर मेटा कर दिया. हालांकि, इस साल मेटावर्स को लेकर कोई लेटेस्ट अपडेट्स देखने को नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में क्या ये मान लेना सही रहेगा कि मेटावर्स का दौर खत्म हो गया है? 

Advertisement

इसका सीधा जवाब ना में है. कई कंपनियां लगातार इस पर फोकस कर रही हैं. 5G या तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी आने से इसका विस्तार धीरे-धीरे बढ़ेगा. यानी आप आने वाले समय में इसको लेकर नए अपडेट्स देख सकते हैं. Trace Network Labs के सीईओ और को-फाउंडर लोकेश राव के अनुसार, इसको लेकर अभी भी कई गलतफहमियां लोगों के मन में हैं. 

आने वाले समय में दिखेंगे बड़े अपडेट्स

कई लोग अभी भी मेटावर्स से अनजान है या उनको इसको लेकर पूरी जानकारी नहीं है. मेटावर्स कॉनसेप्ट को लेकर काफी गलतफहमियां भी हैं. यहां पर उन गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें कई लोग जाने-अनजाने में मेटावर्स को लेकर समझते हैं. 

कई लोगों का मानना है कि मेटावर्स एक सिंगल और सेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है जबकि ये पूरी तरह से गलत है. ये एक डीसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है. इस पर किसी एक खास ग्रुप या व्यक्ति का कंट्रोल नहीं हो सकता है. कई लोग इसे केवल गेमिंग के लिए भी मानते हैं जो पूरी तरह से गलत है. इसका हाल में एजुकेशन, ट्रेनिंग और दूसरे कामों में भी उपयोग देखा गया है. 

Advertisement

लोगों के मन में ये गलतफहमियां

मेटावर्स केवल वर्चुअल रिएलिटी या VR नहीं है. VR मेटावर्स एक्सपीरिएंस के लिए एक रास्ता है. इसमें ऑगमेंटेड रिएलिटी AR और मिक्स्ड रिएलिटी यानी MR डिवाइस के साथ पीसी और मोबाइल से भी एक्सेस किया जा सकता है. 

मेटावर्स काफी नया है लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये जल्द इंसानी दुनिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब होगा. इसकी कम कीमत की वजह से ये सबकी पहुंच में होगा और अगले दशक तक ये अपने पांव तेजी से फैलाएगा. 

Metaverse को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि जल्द ये वर्चुअल शॉपिंग का एक्सपीरिएंस बदल देगा. कई पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट इसका उपयोग करने लगी हैं. आने वाले समय में इसमें रिटेल स्टोर्स फिजिकल प्रोडक्ट को भी बेचेंगे. 

मेटावर्स में अभी एक्सप्लोर करने के लिए काफी मौके हैं. जिस तेजी से दुनिया बदल रही है उसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में मेटावर्स कई चीजों को रिप्लेस कर देगा. कई टेक कंपनियां लगातार इस पर काम कर रही है. हालांकि, इसमें थोड़ा समय लग सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement