Advertisement

3 दिन में सामने आए एक जैसे दो बड़े ऑनलाइन स्कैम, कस्टम ऑफिसर बताकर लगा दिया 37 लाख का चूना

Online Fraud का नया मामला सामने आया है, जहां कॉल करने वाले ने खुद को कस्टम ऑफिसर बताकर, विक्टिम के खाते से 18 लाख रुपये उड़ा दिए. दो दिन पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है, जहां महिला को 19 लाख रूपये का चूना लगाया. ऐसे में एक जैसे ऑनलाइन स्कैम के मामले में 3 दिन के अंदर 37 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है. आइए जानते हैं.

तमिलनाडु में तीन दिनों में हुए एक जैसे दो स्कैम. (फाइल फोटो) तमिलनाडु में तीन दिनों में हुए एक जैसे दो स्कैम. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

ऑनलाइन स्कैम के मामले बीते कुछ दिनों के दौरान काफी बढ़े हैं. तीन दिन में दो एक जैसे स्कैम के केस दर्ज किए गए हैं. दरअसल, नया मामला तमिलनाडु से सामना आया है, जहां एक बिजनेसमैन के साथ 18 लाख रुपये का स्कैम हुआ. स्कैमर्स ने बिजनेसमैन को ठगने के लिए खुद को कस्टम ऑफिसर बताया और उसके बाद उन्हें लाख रुपये का चूना लगा दिया.

Advertisement

इससे पहले एक महिला के साथ हुए स्कैम में 19 लाख रुपये उड़ा लिए. ऐसे में तीन दिन के अंदर एक जैसे स्कैम में 37 लाख रुपये का स्कैम हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस कंप्लेंट करके बताई कहानी 

साइबर विंग को दी कंप्लेंट में विक्टिम ने बताया कि उन्हें एक कॉल रिसीव हुई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कस्टम ऑफिसर बताया. उसने कहा कि उसे विक्टिम का एक पार्सल मिला है, जिसमें कोकीन बरामत हुई है. इसे ताइवान से उनके नाम भेजा है, जिसमें आधार कार्ड की कॉपी है.

ये भी पढ़ेंः E की जगह A करके उड़ा लिए 22 लाख रुपये, भूलकर भी न करें ये गलती

पहले मांगे 98 हजार रुपये  

इसके बाद खुद को कस्टम ऑफिसर बताने वाले ने बताया कि वह विक्टिम को इस मामले से अलग कर सकता है. इसके बदले उसने शुरुआत में 98 हजार रुपये मांगे, जिसे उसने रिफंड करने का वादा किया. 

Advertisement

इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम को बताया कि किसी ने उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है. इसके बाद उनसे कहा कि केस रजिस्टर्ड हो गया. इसके बाद कॉल को डायवर्ड करके विक्टिम को यकीन दिलाया कि उस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

ये भी पढ़ेंः ज्यादा कमाई के लालच में लगा 31 लाख रुपये का चूना

स्क्रीनशॉट्स भेजकर मांगे और रुपये 

इसके बाद विक्टिम को कुछ स्क्रीनशॉट्स भेजे, जिसमें श्रीधर का नाम था. उनके नाम तीन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले दर्ज किए गए. इन्हें हटाने के बदले में उनसे और ज्यादा रुपये की डिमांड की गई. इसके बाद उन्होंने 18 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और स्कैमर्स ने कॉल काट दी. कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि यह एक स्कैम है. फिर उन्होंने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

महिला के साथ भी हुआ स्कैम 

तीन दिनों में यह दूसरा एक जैसा ऑनलाइन स्कैम का मामला सामने आया है. इससे पहले साउथ चेन्नई स्थित एक महिला को एक साइबर क्रिमिनल्स का कॉल आया, जिसमें उसने खुद को कस्टम ऑफिसर बताया और महिला के बैंक अकाउंट में 19 लाख रुपये सेंध लगा दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement