Advertisement

किराए पर घर के लिए कर रहा था ऑनलाइन सर्च, फिर लगा 1.50 लाख रुपये का चूना, ना करें ये गलती

देहरादून के युवक को नोएडा में नौकरी मिली, जिसके बाद उसने नोएडा में किराए पर एक फ्लैट खोजने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. ऑनलाइन सर्च से एक ब्रोकर से मिला. इसके बाद व्यक्ति रेंटल एग्रीमेंट के लिए सहमत हो गया फिर व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 1.50 लाख रुपये गायब हो गए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

ऑनलाइन खोज रहा था फ्लैट और ऑनलाइन फ्रॉड का हो गया शिकार. ऑनलाइन खोज रहा था फ्लैट और ऑनलाइन फ्रॉड का हो गया शिकार.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

आजकल अधिकतर काम को इंटरनेट की मदद से किया जा सकता है. टैक्सी बुकिंग से लेकर रूम रेंट लेने तक जैसे काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं. लेकिन एक व्यक्ति को ऐसा करना महंगा पड़ गया. दरअसल, देवभूमी उत्तराखंड के रहने वाले एक व्यक्ति एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए. उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी. 

दरअसल, देहरादून के युवक को नोएडा में नौकरी मिली, जिसके बाद उसने नोएडा में किराए पर एक फ्लैट खोजने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. ऐसे में वह ऑनलाइन सर्च के माध्यम से एक ऑनलाइन ब्रोकर से मिला. इसके बाद व्यक्ति रेंटल एग्रीमेंट के लिए सहमत हो गया फिर व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 1.50 लाख रुपये गायब हो गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः WhatsApp होगा Scam Proof ! ऑनलाइन स्कैम से बचाएगा ये फीचर

नोएडा में शिफ्ट होने का था प्लान 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम का नाम गौरव जोशी है, जो नौकरी के चलते देहरादून से नोएडा शिफ्ट होने का प्लान बना रहे थे. इसके बाद उसने एक रेंट वाली जगह को खोजना शुरू किया. ऑनलाइन सर्चिंग से उसका संपर्क एक विकास गुप्ता नामक व्यक्ति से हुआ. 

इसके बाद विकास गुप्ता ने विक्टिम को एक फ्लैट के बारे में बताया, साथ ही कहा कि फ्लैट का रेंट 16,500 रुपये प्रति महीना है. विकास गुप्ता ने एग्रीमेंट के लिए कुछ रुपये भी मांगे. 

ये भी पढ़ेंःनाम से 'S' रिमूव कर लूट लिए 3.56 लाख रुपये, ना करें ये गलती

ऐसे जीता भरोसा 

जोशी का भरोसा जीतने के लिए ऑनलाइन ब्रोकर ने पहले विक्टिम के बैंक अकाउंट में 5 रुपये सेंड किए. इसके साथ ही एक कूपन को भी सेंड किया. जोशी ने भरोसे में आकर कूपन को स्कैन किया और  एंग्रीमेंट के लिए पेमेंट कर दी.

Advertisement

इसके कुछ देर बाद ही यूजर्स के पास एक मैसेज आया, जिसमें बताया कि उसके बैंक अकाउंट से 1.15 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. इसके बाद एक ट्रांजैक्शन हुई, जिसमें यूजर्स को कुल 1.50 लाख रुपये गंवाने पड़े. 

पुलिस को दर्ज कराई कंप्लेंट 

इसके बाद जोशी को अहसास हुआ कि वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने पुलिस स्टेशन में संपर्क किया और अपनी कंप्लेंट दर्ज कराई. मामले की जांच जारी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement