Advertisement

हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी...नई Aadhaar Card एडवाइजरी पर यूजर्स के रिएक्शन

Aadhaar Card को लेकर जो नई एडवाइजरी आई है. उसकी टाइमिंग को लेकर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है ये एडवाइजरी पहले क्यों नहीं जारी की गई. इसको लेकर ट्विटर पर जमकर मीम्स भी शेयर हो रहे हैं.

Aadhaar Card Aadhaar Card
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • Masked Aadhaar Card करने के लिए कहा गया
  • यूजर्स इसको लेकर शेयर कर रहे हैं मीम्स

Aadhaar Card को लेकर सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें लोगों को सिर्फ Masked Aadhaar ही शेयर करने के लिए कहा गया है. सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें कहा गया है कि आधार की फोटोकॉपी किसी प्राइवेट संस्थान के साथ शेयर ना करें.

इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. Aadhaar Card को लेकर जो नई एडवाइजरी जारी हुई है उसमें कहा गया है कि संस्थान जिनको UIDAI से लाइसेंस मिला है वो ही केवल आधार को कलेक्ट कर सकते हैं. प्राइवेट संस्थान आपका आधार कलेक्ट नहीं कर सकते हैं. 

अगर आपको आधार कार्ड शेयर करने की जरूरत है तो Masked Aadhaar का यूज करें. इसमें केवल लास्ट के चार डिजिट ही दिखते हैं. इसे डाउनलोड करने का तरीका आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. 

Advertisement

एडवाइजरी आने के बाद आधार ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. इस एडवाइजरी के बाद ट्विटर पर यूजर्स इसको लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

नई एडवाइजरी को लेकर ट्विटर यूजर @Gautam_Kr3218 ने भी एक मीम शेयर किया. इसमें एडवाइजरी की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं. इसमें उन्होंने लिखा है नई एडवाइजरी पर पब्लिक का रिएक्शन-- हूजुर आते-आते बहुत देर कर दी. 

After New Aadhaar Advisory Public👇🏻👇🏻 pic.twitter.com/uOnCxGzs6P

— Gautam kumar (@Gautam_Kr3218) May 29, 2022

@tangdi_kabab हैंडल ने इस एडवाइजरी पर कहा है सिक्योरिटी का क्या हुआ. 

Hainnn👹👹👹 Abe organisation chhodo abhi tak toh theke wale k paas bhi aadhar card ki copy submit kar chuke hai.

— Ashish (@ashishyadav16) May 29, 2022

Ashish नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है ऑर्गेनाइजेशन छोड़ो अब तो ठेके वाले के पास भी आधार सब्मिट कर चुके हैं. इसको लेकर ट्विटर हैंडल @Thanos_pandith ने भी एक मीम शेयर किया है. 

Advertisement

The Pandora's box has finally opened,GOI recognises the danger & misuse Of Aadhar card, Another masterstroke. pic.twitter.com/klBl8uRoEv

— Parody Pandit ™ (@Thanos_pandith) May 29, 2022

ट्विटर हैंड ने @The_Sly_Panda ने भी एक मीम शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है आधार कार्ड यूज करने के एक दशक के बाद UIDAI का कहना है कि नहीं करना है.

— Nishit (@The_Sly_Panda) May 29, 2022

कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि ये एडवाइजरी पहले क्यों नहीं जारी की गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement