Advertisement

Aarogya Setu ऐप किसने बनाया? CIC के नोटिस के बाद सरकार ने दिया जवाब

Aarogya Setu ऐप का क्रिएटर कौन है? इस ऐप को किसने तैयार किया है? दो महीने पहले ये RTI दाखिल की गई थी. प्रॉपर रिप्लाई न देने की वजह से CIC ने NIC को शो कॉज नोटिस दिया था.

Aarogya Setu Aarogya Setu
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST
  • पहले मना किया फिर शॉ कॉज नोटिस के बाद सरकार ने दिया जवाब
  • किसने बनाया Aarogya Setu ऐप, RTI के जवाब में NIC ने दिया था गोलमोल जवाब

Aarogya Setu ऐप पहले भी विवादों में रहा है. अब एक फिर से इस ऐप को लेकर विवाद है. सवाल ये है कि Aarogya Setu ऐप को बनाया किसने?

रिपोर्ट्स आई कि मिनिस्ट्री ने ये RTI दाखिल होने के बावजूद ये जानकारी देने से इनकार किया कि Aarogya Setu ऐप को बनाया किसने है.

CIC ने शो कॉज नोटिस जारी किया और इसके बाद सरकार की तरफ़ एक स्टेटमेंट जारी कर दिया गया है. सरकार ने कहा है कि इस ऐप सरकार ने प्राइवेट सेक्टर के साथ मिल कर तैयार किया है. 

Advertisement

नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर यानी NIC, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत आती है. RTI से ये खुलासा हुआ की सरकार की इस एजेंसी के पास ये जानकारी नहीं है कि Aarogya Setu ऐप किसने बनाया.

नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर ने इस RTI के रिप्लाई में कहा था कि उसके पास जानकारी नहीं है. इनफॉर्मेटिक्स सेंटर सरकारी एजेंसी है जो सरकार की वेबसाइट और ऐप्स बनाती है. आरोग्य सेतू ऐप के डेवेलपर के तौर पर NIC का ही नाम है.

RTI के रिप्लाई के बाद CIC ने नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर यानी NIC को शो कॉज नोटिस भी दिया.

सेंट्रल इन्फ़ॉर्मेशन कमीशन यानी CIC ने  RTI दाखिल होने के बाद NIC से ये भी क्लियर करने को कहा कि अगर Aarogya Setu के डेवेलपर के तौर पर NIC है तो उनके पासे ये जानकारी क्यों नहीं है कि इस ऐप को किसने बनाया है.

Advertisement

शो कॉज नोटिस के बााद अब आरोग्य सेतू ऐप को लेकर सरकार का जवाब आ चुका है.

ये है सरकार का स्टेटमेंट

सरकार की तरफ़ से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘Aarogya Setu ऐप को 21 दिन के अंदर रिकॉर्ड टाइम में तैयार किया गया था, ताकि लॉक्डाउन के रेस्ट्रिक्शन में इससे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम लिया जा सके. इस ऐप को इंडस्ट्री के बेस्ट माइंड, एकेडमिया और सरकार ने मिल कर बनाया है’

देखें: आजतक LIVE TV

सरकार की तरफ़ से जारी किए गए स्टेटेमेंट में ये भी कहा गया है कि  भारत में Covid-19 महामारी में Aarogya Setu के रोल को लेकर किसी मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

सरकार द्वारा जारी किए गए इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि 26 मई 2020 को Aarogya Setu ऐप को सोर्स कोड पब्लिक किया गया है. Aarogya Setu ट्विटर हैंडल से भी इसे ट्वीट किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement