Advertisement

क्या Jio की तरह टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचा देगा Adani Group? कंपनी को मिला लाइसेंस

Adani Group को टेलीकॉम लाइसेंस भी मिल गया है. इससे कंपनी 5G सर्विस देने में Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए तैयार है. हालांकि, ये लाइसेंस 6 सर्किल के लिए दिया गया है. अब कंपनी टेलीकॉम लाइसेंस मिलने के बाद डेटा और कॉल की सर्विस को शुरू कर सकती है.

Adani Data Networks Ltd भी जल्द लॉन्च कर सकती है 5G सर्विस Adani Data Networks Ltd भी जल्द लॉन्च कर सकती है 5G सर्विस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

5G ऑक्शन में कई प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने हिस्सा लिया था. इस नीलामी में हिस्सा लेकर गौतम अडानी ने सबको चौंका दिया था. अब इसको लेकर एक नई रिपोर्ट आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें टेलीकॉम सर्विस देने के लिए लाइसेंस मिल गया है. 

इसको लेकर न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट किया है. PTI ने दो ऑफिशियल सोर्स के हवाले से ये खबर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, अडानी डेटा नेटवर्क को UL (AS) मिल गया है. इसमें ये भी बताया गया है कि परमिट को इस हफ्ते की शुरुआत में ही जारी कर दिया गया था. 

Advertisement

कंपनी का कुछ और था प्लान

आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम नेटवर्क लॉन्च करने को लेकर कुछ नहीं कहा है. कंपनी इससे पहले ये भी कहा था कि वो रिटेल टेलीकॉम सर्विस में नहीं आना चाहती है. कंपनी ने बताया था कि 5G स्पेक्ट्रम को प्राइवेट 5G नेटवर्क सेटअप करने के लिए लॉन्च किया गया है. 

अब रिपोर्ट में बताया गया है कि Adani Data Networks को यूनिफाइड लाइसेंस डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की ओर से मिल गया है. हालांकि, ये लाइसेंस अभी केवल 6 सर्किल के लिए दिया गया है. इसमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और मुंबई शामिल हैं. 

इससे कंपनी इन जगहों पर लॉन्ग-डिस्टेंस कॉल्स अपने नेटवर्क पर ऑफर कर सकती है. इसके अलावा कंपनी इंटरनेट सर्विस भी ऑफर कर सकती है. आपको बता दें कि Adani Data Networks Ltd (ADNL) 400MHz स्पेक्ट्रम को 26GHz वेव बैंड में यूज कर सकती है. इसके लिए कंपनी 212 करोड़ रुपये 20 साल के लिए खर्च की है. 

Advertisement

उस टाइम कंपनी ने कहा था कि वो एंटरप्राइजेज और बिजनेस को सपोर्ट करने के लिए 5G स्पेक्ट्रम का यूज करेगी. लेकिन, अब यूनिफाइड लाइसेंस मिलने से कंपनी जल्द टेलीकॉम सर्विस लॉन्च करके दूसरे ऑपरेटर्स को टक्कर दे सकती है. 

Airtel-Jio की बढ़ जाएगी टेंशन

अभी भारत के कुछ शहरों में Jio और Airtel ने अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है. लेकिन, अगर अडानी डेटा नेटवर्क्स भी इस क्षेत्र में आती है तो दूसरे प्राइवेट टेलीकॉम का मुकाबला टफ होने वाला है. जियो ने भी अपनी टेलीकॉम सर्विस की शुरुआत 4G सर्विस लॉन्च के साथ शुरू की थी. अब अडानी उसी राह पर चलते हुए 5G सर्विस की शुरुआत कर सकते हैं. 

हालांकि, पूरे देश में ये सर्विस फिलहाल नहीं दी जाएगी. ऐसे में जिन सर्किल में कंपनी को लाइसेंस मिला है वहां पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन, 5G प्लान्स रेट को देखना दिलचस्प होगा. अगर कंपनी कम कीमत में 5G सर्विस देने में कामयाब रहेगी तो बाकी ऑपरेटर्स के लिए ये बड़ी चुनौती बन कर उभरेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement